Wednesday - 31 July 2024 - 8:53 AM

‘राष्‍ट्रवाद की पिच’ पर ऐसी हो सकती है मोदी के प्रस्‍तावकों की ड्रीम टीम  

न्‍यूज डेस्‍क 

काशी में मेगा रोड शो करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज अपना नामांकन करेंगे। वाराणसी की सड़क से पूर्वांचल साधने निकले मोदी रोड शो के दौरान मौन रहे, लेकिन प्रतीक का संवाद मुखर रहा।

हालांकि, प्रबुद्ध सम्‍मेलन में वाराणसी समेत तमाम धार्मिक स्‍थलों पर आतंकी हमलों पर लगाम लगाने की बात कह राष्‍ट्रवाद की पिच तैयार की। मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो के दौरान पुलवामा, उरी हमले और एयर स्ट्राइक का जिक्र किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-

पुलवामा में उन्होंने हमारे 40 जवानों को शहीद किया, इस हमले के बाद उस एरिया के 42 आतंकियों को मार गिराया गया। यह हमारे काम करने का तरीका है। चाहे वह पुलवामा हमला हो, उरी हमला हो या कोई अन्य मुद्दा, मेरे पास एक ही मंत्र है, जिसके साथ मैं जीता हूं- देश पहले है, भारत पहले है। 

वहीं, विपक्ष का कहना है कि जब बीजेपी के शीर्ष नेता आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं तो चुनाव आयोग आंखें मूंद लेता है। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पुलवामा शहीदों के नाम पर वोट मांगने से जुड़ा बयान चुनाव आयोग की जांच के दायरे में पहले से है।

चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि अधिकारी सशस्त्र बलों के राजनीतिकरण करने वाली टिप्पणियों के मामले में कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं। चुनाव प्रचार में सशस्त्र बलों का जिक्र करने पर आयोग रोक लगा चुका है।

इस बीच मोदी लगातार दूसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। आज पीएम मोदी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सफल रोड शो के बाद कि मोदी के नामांकन के दौरान कौन-कौन से लोग प्रस्तावक होंगे, इस बात की चर्चा तेज हो गई है।

चार नामों पर अमित शाह मुहर लगाएंगे

सूत्रों की माने तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रस्तावकों की एक लिस्ट तैयार करके पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सौंप दी है। अमित शाह को कुल सात नामों की लिस्ट दी गई है। इन सात नामों में चार नामों पर अमित शाह मुहर लगाएंगे।

सूत्रों की माने तो अमित शाह पीएम मोदी के प्रस्‍तावकों में सोशल इंजिनियरिंग का तड़का लगा सकते हैं। पिछले महीने पीएम मोदी ने कुंभ स्नान के दौरान प्रयागराज में कुछ सफाईकर्मियों को जिस तरह से पानी से पैर साफ किए थे, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार किसी महिला सफाईकर्मचारी को प्रस्तावक बनाया जा सकता है।

ये हो सकते हैं नाम 

साथ ही वाराणसी के डोमराजा परिवार के किसी सदस्य को और किसी चौकीदार को भी प्रस्तावक बनाया जा सकता है। इस बार पद्मश्री सोमा घोष के प्रस्तावक बनने की चर्चा जोर-शोर से चल रही है। ठुमरी गायिका पद्मश्री सोमा घोष ने पीएम मोदी के नामांकन में प्रस्तावक बनने की इच्छा जता चुकी हैं। सोमा घोष गुरुवार को मुंबई से वाराणसी पहुंच भी चुकी हैं। सोमा घोष शहनाई सम्राट बिस्मिल्लाह खान की मानद बेटी हैं।

बताते चले कि साल 2014 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नोमिनेशन के दौरान बीएचयू के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र और हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज गिरधर मालवीय सहित चार लोगों को नरेंद्र मोदी का प्रस्तावक बनाया गया था। जस्टिस गिरधर यादव के अलावा पद्मभूषण से सम्मानित जाने-माने शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र, वीरभद्र निषाद(मल्लाह) और अशोक(बुनकर) को प्रस्तावक बनाया गया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com