भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक हमले को अपने पक्ष में करने की रणनीति बना ली है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल मामले को लेकर कई बार अलग-अलग मंच से ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगवाते रहे हैं और पीएम मोदी को लगातार दबाव बनाते रहते हैं। इसी को अपनी ताकत बनाते हुए बीजेपी ने ‘मैं भी चौकीदार’ कैम्पेन लॉन्च किया है, जिसे सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पसंद भी किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ा है। पीएम मोदी और अमित शाह के नाम बदलने के बाद केंद्र सरकार के कई मंत्रियों ने भी ट्वीटर पर अपना नाम बदला है।
साथ ही ट्वीटर पर #ChowkidarPhirSe और #iTrustChowkidar ट्रेंड कर रहा है।
जिसने बनाया स्वच्छता को संस्कार…वो है चौकीदार। #MainBhiChowkidar
कहो दिल से #ChowkidarPhirSe pic.twitter.com/jLqn6atvXR
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) March 17, 2019
इसे राहुल के ‘चौकीदार चोर है’ के जवाब में मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। 31 मार्च को बीजेपी इस पर बड़ा कार्यक्रम भी करने वाली है।
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन की शुरुआत की थी। पीएम मोदी ने कहा था, ‘हर देशवासी जो भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वो एक चौकीदार है। भारत के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने वाला हर व्यक्ति चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है #मैं भी चौकीदार।’ इसके बाद ट्विटर पर #MainBhiChowkidar ट्रेंड करने लगा है।