Wednesday - 30 October 2024 - 8:21 AM

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, कई योजनाओं की करेंगे शुरुआत

न्यूज़ डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गये हैं। यहां पीएम आज 1200 करोड़ रुपये से अधिक की 40 विकास परियोजाओं की सौगात देंगे। मोदी वायुसेना के विशेष विमान से बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचे जहां उनका स्वागत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय सहित कई नेताओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।

प्रधानमंत्री ने अपने दौरे की शुरुआत प्राचीन जंगमबाड़ी मठ में दर्शन-पूजन से की। पीएम यहां जगदगुरू विश्वाराध्य गुरूकुल के शताब्दी समापन समारोह में भाग लेंगे। समारोह में सिद्धांत शिखामणि ग्रंथ के 19 भाषाओं में अनुदित संस्करण एवं इस के मोबाईल ऐप का भी विमोचन का कार्यक्रम है।

इसके बाद दोपहर लगभग एक बजे, पीएम दीन दयाल उपाध्याय मेमोरियल सेंटर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही वे 30 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कई नई विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास भी करने वाले हैं। तीन बजे के करीब पीएम मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकूल में सांस्कृतिक, कला और हस्तशिल्प प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।

इस प्रदर्शनी का नाम ‘काशी एक रूप अनेक’ रखा गया है. इसके साथ ही वे बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए एसपी रैंक के 18 अधिकारी, 20 एडिशनल एसपी, 40 डिप्टी एसपी को तैनात किया गया है। साथ ही पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है। इसके अलावा पुलिस के आलाधिकारी आसपास के जिलों में नजर रखें हुए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com