न्यूज डेस्क
चुनाव के बाद 17वीं लोकसभा के गठन की तैयारी शुरू हो गई है। सूत्रों की माने तो नरेंद्र मोदी बीजेपी और एनडीए का नेता चुने जाने के बाद आज शाम आठ बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
इससे पहले एनडीए के सांसदों की बैठक में आज संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शाम 5 बजे होगी। पीएम मोदी बीजेपी समेत गठबंधन दलों के नेता चुने जाएंगे। इसके बाद वह मौजूदा सांसदों को संबोधित करेंगे।
नरेंद्र मोदी रविवार को अपने गृहराज्य गुजरात जाएंगे। जहां वह अपनी मां हीरा बेन से आशीर्वाद लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी अहमदाबाद के खानपुरा कार्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। खानपुर बीजेपी कार्यालय को संघर्ष कार्यालय कहते हैं। क्योंकि बीजेपी ने यहीं से संघर्ष कर देश में नई सरकार बनाई है।
पीएम सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे। पीएम वाराणसी में अपनी जीत के लिए जनता को धन्यवाद देंगे। इससे पहले राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति ने लोकसभा भंग करने के आग्रह वाले सलाह पर हस्ताक्षर कर दिया है। राष्ट्रपति कोविंद ने संविधान के अनुच्छेद 85 के क्लॉज (2) के सब क्लॉज (B) का प्रयोग करते हुए लोकसभा भंग किया है।
इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में चुनाव आयोग की तीन सदस्यीय टीम ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर उनको नवनिर्वाचित 542 सांसदों की सूची सौंपी। बता दें कि 16वीं लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को समाप्त हो रहा है।
बतात चले कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम को राष्ट्रपति से मिलकर उनको मंत्रिपरिषद का सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया था। राष्ट्रपति ने सामूहिक इस्तीफे को स्वीकार करते हुए 16वीं लोकसभा भंग कर दी है।