न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है। मोदीमय हो चुकी बीजेपी में पीएम मोदी भी किसी से डरते हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने एक चुनावी रैली के दौरान किया।
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष के रूप में सुमित्रा महाजन के कुशल सदन संचालन की सराहना करते हुए को हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि बीजेपी में केवल सुमित्रा महाजन ही हैं, जो उन्हें डांट लगा सकती हैं। गौरतलब है कि 75 वर्ष की सुमित्रा महाजन को ताई के नाम से जाना जाता है।
पीएम मोदी ने बीजेपी की चुनावी सभा में कहा, “लोकसभा स्पीकर के तौर पर ताई ने बड़ी कुशलता और संयम से कार्य किया। इस कारण उन्होंने सब लोगों के मन पर अमिट छाप छोड़ी है।”
प्रधानमंत्री ने मंच पर सुमित्रा महाजन की मौजूदगी में कहा, “आप सब तो मुझे प्रधानमंत्री के रूप में जानते हैं। लेकिन, बहुत कम लोगों को पता होगा कि हमारी पार्टी में अगर मुझे कोई डांट सकता है, तो वह ताई ही हैं।”
पीएम मोदी ने कहा, “मैंने और ताई ने बीजेपी संगठन में साथ-साथ काम किया है। कार्य के प्रति उनके समर्पण को ध्यान में रखते हुए मैं इंदौर को विश्वास दिलाता हूं कि शहर के विकास के मामले में ताई की कोई भी इच्छा अधूरी नहीं रहेगी।”
बताते चलें कि सुमित्रा महाजन इंदौर सीट से वर्ष 1989 से 2014 के बीच लगातार आठ बार चुनाव जीत चुकी हैं। लेकिन 75 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को चुनाव नहीं लड़ाने के बीजेपी के नीतिगत निर्णय को लेकर मीडिया में खबरें आने के बाद उन्होंने पांच अप्रैल को खुद घोषणा की थी कि वह बतौर उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगी।
इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 19 मई को मतदान होना है. इस क्षेत्र में मुख्य चुनावी मुकाबला शंकर लालवानी और कांग्रेस उम्मीदवार पंकज संघवी के बीच होना है। इंदौर में करीब 23.5 लाख लोग अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे।