न्यूज़ डेस्क
पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं। अपने कर्नाटक दौरे पर पीएम ने पहले ही दिन कई बड़े कार्यक्रमों में भाग लिया। पीएम ने तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ पहुंचकर वहां जनसभा को संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने किसान सम्मान योजना की तीसरी क़िस्त भी किसानों को दी। इसके अलावा पीएम मोदी ने लोगों को कृषि कर्मण अवार्ड और किसान क्रेडिट कार्ड भी दिए।
इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी और खीच लिया। दरअसल पीएम मोदी तुमकुर में कृषि कर्मण अवार्ड दे रहे थे। इस दौरान मंच पर एक महिला को पीएम मोदी ने अवार्ड दिया। इसके बाद महिला पीएम के पैर छूने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी इसी बीच पीएम खुद उसको रोकते हुए उसके आगे झुक गए।
मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान अवॉर्ड पाने वाली कंचन वर्मा ने पहले पीएम का अभिवादन किया जिसका पीएम ने हाथ जोड़कर जवाब दिया। उसके तुरंत बाद कंचन ने पीएम के पैर छूने की कोशिश की लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और खुद उनके पैरों की ओर झुक गए।
हर मां और बेटी का सम्मान !
बेंगलुरू में जब एक महिला ने मोदी जी का चरण स्पर्श करना चाहा, तो उन्होंने न सिर्फ उसे ससम्मान रोका, बल्कि वे खुद महिला के चरण में झुक गए।
यह वीडियो यह बताने के लिए काफी है कि मोदी जी जो कहते हैं उसे अपने आचरण में उतारते भी हैं।@PMOIndia pic.twitter.com/sOU4SoYb7s
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) January 2, 2020
इस घटना को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें पीएम मोदी महिला के पैरों की ओर झुकते हुए नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘हर मां और बेटी का सम्मान! बेंगलुरु में जब एक महिला ने मोदी जी का चरण स्पर्श करना चाहा, तो उन्होंने न सिर्फ उसे ससम्मान रोका, बल्कि वे खुद महिला के चरण में झुक गए। ये वीडियो यह बताने के लिए काफी है कि मोदी जी जो कहते हैं उसे अपने आचरण में उतारते भी हैं।’