न्यूज़ डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने मंत्रियों की क्लास लगाते रहते है। बीते दिन हुई कैबिनेट बैठक में भी अपने मंत्रियों को कड़े निर्देश दिए। इस दौरान पीएम ने कहा कि सभी मंत्री ऐसे ही दावें करें जिनको वो पूरा कर सके। साथ ही किसी भी मंत्रालय में सलाहकार के पद पर मंत्रियों के करीबी या उनके रिश्तेदारों की नियुक्ति न करने का निर्देश भी दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, केन्द्रीय मंत्री परिषद की बैठक प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई। इस बीच पीएम ने एक बार फिर अपने मंत्रियों को मीडिया और सार्वजनिक तौर पर गैर जरूरी टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा कि वे केवल तथ्यों को बताएं या ऐसे दावें करें जो पूरे कर सके।
उन्होंने मंत्रियों से ये भी कहा कि संबंधित मंत्रालय या विभागों में सलाहकारों की नियुक्ति में किसी भी अपने रिश्तेदार या करीबी को नियुक्त न करें। साथ ही सभी कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के बीच बेहतर समन्वय होन जरुरी है। इससे शासन की गति और दिशा में बेहतर सुधार हो सकेगा।
सभी अधिकारियों को प्रोत्साहित
इसके अलावा बैठक में पीएम ने अपने मंत्रियों से कहा कि उनकी बातचीत सभी स्तर के अधिकारियों जैसे संयुक्त सचिवों, निदेशकों और उप सचिवों से भी होना चाहिए। न की केवल अपने मंत्रालयों के सचिवों जैसे शीर्ष अधिकारियों तक सीमित रहे। इससे उन अधिकारियों को ऐसा लगेगा की वो भी टीम का हिस्सा है। इसके साथ ही मंत्रियों को अधिकारियों को प्रोत्साहित और उत्साहित करते रहना चाहिए।
सभी मंत्री समय पर पहुंचे ऑफिस
एक बार दिर से समय पर ऑफिस पहुँचने की बात भी पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों से कही। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को सुबह साढ़े नौ बजे तक ऑफिस पहुंचना चाहिए। कुछ मंत्रियों को उनके इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई बार अपने कैबिनेट सहयोगियों को अनुशासन, समय की पाबंदी और काम करने की प्रतिबद्धता के संदर्भ में नेतृत्व करने की जरूरत है। समय का खास ध्यान रखेंगे तो इसका सकारात्मक प्रभाव उनके संबंधित मंत्रालयों के कामकाज के साथ साथ पूरी सरकार पर पड़ेगा।