न्यूज डेस्क
फरवरी में पेश होने वाले आम बजट में किसानों को एक बार फिर तोहफा मिल सकता है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्त को आज ही जारी किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के तुमकुर में आयोजित एक सभा से दूसरे चरण की पहली किश्त जारी करेंगे। इसके तहत देश के करीब 6 करोड़ किसानों को 12,000 करोड़ रुपये का तोहफा मिलेगा।
On the 3rd, PM @narendramodi will address the Indian Science Congress, which brings together leading scientists, researchers and science enthusiasts from different parts of the nation.
— PMO India (@PMOIndia) January 1, 2020
हालांकि अभी तक पहले चरण में सिर्फ 8.5 करोड किसानों को ही इसका फायदा मिला है। ऐसे में इस बार इसके लिए बजट घटा कर 55,000 करोड़ किया जा सकता है। पहले चरण में इसका बजट 87 हजार करोड़ रुपये था।
दो जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के तुमकुर में रहेंगे। तुमकुर में पीएम मोदी श्री सिद्धगंगा मठ जाएंगे। यहां पर उन्हें एक म्यूज़ियम की नींव रखनी है, इसके अलावा वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वह कई राज्यों को कृषि सम्मान अवॉर्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी करेंगे। वह प्रगतिशील किसानों को कृषि मंत्री के कृषि सम्मान अवॉर्ड से भी नवाजेंगे।