स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अमेरिका से लौटने के पीएम मोदी का पालम एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ है। आलम तो यह रहा कि पालम एयरपोर्ट के चारों ओर मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे। मोदी शनिवार को स्वदेश लौटे तो उनके चाहने वालों का जोश देखते ही बनता था। पालम एयरपोर्ट पर पहले से बीजेपी का पूरा कुनबा मौजूद था और पीएम की वापसी का इंतेजार देख रहा था।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi arrives in Delhi, after concluding his visit to the United States of America. pic.twitter.com/mjqF4jspn3
— ANI (@ANI) September 28, 2019
पालम एयरपोर्ट के बाद बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दिल्ली के सातों सांसदों और सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम का स्वागत किया। इस अवसर पर एयरपोर्ट के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मैं आप सबको शुक्रिया अदा करता हूं।
Delhi: PM Narendra Modi felicitated at an event outside Palam Technical Airport, on his arrival in Delhi after concluding his visit to the United States of America. pic.twitter.com/boy9SGDzM2
— ANI (@ANI) September 28, 2019
आप इतनी बड़ी तादाद में हवाई अड्डे पर पहुंचे, स्वागत सत्कार किया, इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। आप सबके माध्यम से पूरे हिंदुस्तान के मेरे प्यारे भाई-बहनों को मैं सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं।
130 करोड़ देशवासियों का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद विश्व की नजरों में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। मोदी ने कहा कि तीन साल पहले आज की ही रात मैं फोन की घंटी बजने का इंतजार करता रहा हूं।
तीन साल पहले आज की रात को भारतीय जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। मैं भारतीय जवानों के पराक्रम को सलाम करता हूं। कुल मिलाकर चारों ओर मोदी के नारे लग रहे थे और उनके समर्थकों का जोश देखते ही बनता था।