न्यूज डेस्क
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान वाले दिन यानी 11 अप्रैल को रिजीज होगी।
फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को सेंसर बोर्ड ने ‘U’ सर्टिफिकेट दिया है। 2 घंटे 10 मिनट और 53 सेकेंड की यह फिल्म सिनेमाघरों में कल रिलीज होगी।
CBFC और सेंसर बोर्ड दोनों जगह से अब फिल्म को क्लीन चिट मिल चुकी है। सुप्रीम कोर्ट से भी फिल्म के लिए रास्ता साफ हो चुका है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान भी 11 अप्रैल को होगा। उत्तर प्रदेश समेत देश कई राज्योंस में देश का प्रधानमंत्री चुनने के लिए वोट डालें जाएंगे।
मोदी बायोपिक का कांग्रेस शुरू से विरोध कर रही है। विपक्ष का आरोप है कि यह फिल्म आचार संहिता का उल्लंघन करती है और चुनाव से पहले इस फिल्म को रिलीज करने पर वोटर्स भाजपा की ओर आकर्षित होंगे।
बताते चले कि फिल्म के कंटेंट को लेकर विवाद के चलते मूवी की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी। मंगलवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।