Thursday - 14 November 2024 - 10:00 PM

करोड़पति ‘फकीर’ की पांच साल में दोगुनी हुई इनकम  

न्‍यूज डेस्‍क 

लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 19 मई को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत यूपी के 13 सीटों पर मतदान होगा। वाराणसी की हाईप्रोफाइल सीट से पीएम मोदी के सामने कांग्रेस के अयज राय और गठबंधन के प्रत्‍याशी शालिनी यादव चुनावी मैदान में हैं।

दोनों विपक्षियों के बात की जाए तो मोदी दोनों से कोसों आगे दिखते हैं। लेकिन संपत्ति की बात की जाए तो पीएम नरेंद्र मोदी किसी से कम नहीं हैं। चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एडीआर की एक रिपोर्ट के मुताबिक खुद को फकीर कहने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के पास इस वक्त उनकी कुल चल संपत्ति 1 करोड़ 41 लाख 36 हजार 119 रुपये हैं।

जबकि अचल संपत्ति के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी के पास गुजरात के गांधीनगर में 1 करोड़ 10 लाख रुपये की जमीन है।  इस तरह पीएम मोदी की कुल चल अचल संपत्ति 2 करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रुपये है।

चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे के मुताबिक पीएम मोदी के नाम पर कोई भी दुपहिया, चौपहिया वाहन नहीं है। प्रधानमंत्री ने अपनी कमाई का जरिया सरकार से मिली तनख्वाह और बैंकों से मिलने वाले सूद को बताया है। इसके अलावा उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं है।

साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने नामांकन पत्र में पत्नी के रूप मे जशोदाबेन का नाम लिखा है, पत्नी की आय समेत किसी भी बारे जानकारी होने से इनकार किया है।

बता दें कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने आयकर विभाग को अपनी आय 9 लाख 69 हजार 711 रुपये बताई थी, पांच साल बाद 2019 में उन्होंने अपनी आय 19 लाख 92 हजार 520 रुपये बताई है। यानी फाइनेंशियल ईयर 2014 के मुकाबले 2019 में पीएम मोदी की इनकम दोगुनी हो चुकी है।

2014 में नरेंद्र मोदी के पास नगदी 29 हजार रुपये थी। 31 मार्च 2019 को खत्म हुए वित्त वर्ष को पीएम नरेंद्र मोदी के पास 38 हजार 750 रुपये नगदी है।

2014 में नरेंद्र मोदी के पास 44,23,383 रुपये फिक्स डिपोजिट के तौर पर थे। वर्तमान में पीएम नरेंद्र मोदी के पास कुल 1 करोड़ 27 लाख 81 हजार 874 रुपये का फिक्स डिपोजिट है। गांधीनगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीएम के खाते में मात्र 4 हजार 143 रुपये जमा है।

2014 में नरेंद्र मोदी के पास एलएंडटी इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड (टैक्स सेविंग) डिपॉजिट 20 हजार रुपये थी। आज भी ये रकम 20 हजार रुपये ही है।

2014 में नरेंद्र मोदी के पास गोल्ड ज्वैलरी 1 लाख 35 हजार रुपये की थी। मौजूदा वक्त में पीएम के पास सोने की चार अंगूठियां हैं। इनका वजन 45 ग्राम है। 31 मार्च 2019 को इनकी कीमत 1 लाख 13 हजार 800 रुपये थी।

इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 7 लाख 61 हजार 466 रुपये जमा कराया है।  उनके पास 1 लाख 90 हजार 347 रुपये का जीवन बीमा भी है।

पीएम नरेंद्र मोदी को आयकर विभाग से 85 हजार 145 रुपये लेने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पीएमओ पर 1 लाख 40 हजार 895 रुपये बकाया है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com