न्यूज़ डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी तीन देश की यात्रा के दूसरे पड़ाव में देर रात संयुक्त अरब अमीरात पहुचं चुके है। यहां पीएम अबु धाबी में क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे साथ ही द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके अलावा वो क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते है।
प्रधानमंत्री ने UAE की राजधानी अबू धाबी पहुंचते ही ट्वीट किया कि ‘अबू धाबी पहुंचा हूं। शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ वार्ता को लेकर आशान्वित हूं और भारत-यूएई के बीच दोस्ती के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी। अबु धाबी की इस यात्रा के दौरान आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना भी एजेंडे में शामिल होगा। इसके अलावा यूएई सरकार पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ देगी।
Reached Abu Dhabi.
Looking forward to holding talks with His Highness Crown Prince @MohamedBinZayed and discussing the full range of friendship between India and UAE.
Deepening economic relations will also be on the agenda during this visit. pic.twitter.com/gpFmCeulj6
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2019
अबु धाबी के बाद बहरीन जाएंगे पीएम मोदी
तीन देशों की यात्रा में पीएम मोदी अबु धाबी के बाद बहरीन जाएंगे। यहां वह बहरीन के शाह शेख हमाद बिन इसा अल खलीफा से मुलाकात कर अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे। जी7 शिखर बैठकों में शामिल होने और फ्रांस लौटने से पहले वो खाड़ी क्षेत्र में सबसे पुराने श्रीनाथजी के मंदिर के पुनरुद्धार की औपचारिक शुरुआत के साक्षी बनेंगे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की बहरीन देश की यह पहली यात्रा होगी। इसलिए यह काफी महत्वपूर्ण होगी।
अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य
इससे पहले फ़्रांस के दौरे को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि फ्रांस का यह दौरा मेरे लिए एक यादगार रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे सामने सबसे बड़ा लक्ष्य आज यह है कि 2022 तक देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर की बनाया जाए और आने वाले समय में हम इस लक्ष्य को हांसिल कर लेंगे।
My visit to France has been a successful one. We have discussed numerous issues, that would strengthen relations in existing sectors and enhance cooperation in newer areas. I thank the people and Government of France for their hospitality. pic.twitter.com/xizRWlrAGc
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2019
इसके अलावा उन्होंने कहा कि फ्रांस के साथ रिश्तों के मजबूत होने के साथ ही हमारे व्यापारिक रिश्तों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि अगले माह पहला राफेल विमान भी भारत पहुंच जाएगा। इसके साथ ही इन दिनों दोनों तरफ से टूरिज्म में भी काफी इजाफा हुआ है।