न्यूज डेस्क
कर्नाटक में कई दिनों से चल रहा सियासी घमासान अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों के इस्तीफे पर विधानसभा अध्यक्ष अपना अंतिम फैसला आज सुना सकते हैं। दूसरी ओर खबर है कि बागी विधायकों को किसी अज्ञात जगह ले जाया गया है। इससे पहले बीती रात मुंबई के सोफिटेल होटल में ठहरे बागी विधायक देर रात गोवा पहुंचे।
इस घटनक्रम के बीच बीजेपी अपनी सरकार बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने सीएम कुमारस्वामी से इस्तीफा मांगा है। बीजेपी ने मुरुगेश निरानी, उमेश कट्टी, जेसी मधुस्वामी और के रत्न प्रभा येदियुरप्पा के घर पहुंचे। सूत्रों की माने तो तीनों ही नेता सरकार बनाने के लिए सभी समीकरणों पर चर्चा कर रहे हैं।
बता दें कि येदियुरप्पा को उम्मीद है कि 2 और MLA उनका समर्थन करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पास अब 107 विधायक हैं। वहीं कांग्रेस के कुल 15 विधायक बागी हो चुके हैं।
बीजेपी आलाकमान ने येदियुरप्पा को इस बात की हिदायत दी है कि जब तक सरकार बनाने के लिए पर्याप्त विधायक न हो तब सरकार बनाने के लिए दावा ने करें। गौरतलब है कि मई 2018 में कर्नाटक में जब सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई तो राज्यपाल ने राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया था। जोड़तोड़ व धनबल के धनी येदियुरप्पा ने बीजेपी आलाकमान को अश्वस्त किया कि वह हरहाल में अपना बहुमत सिद्ध कर लेंगे।
लेकिन येदियुरप्पा बहुमत नहीं जुटा पाए इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा, जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विशेष रूप से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बड़ी किरकिरी हुई। यह पहला मौका था जब अमित शाह जो सरकार गिराने और बनाने में सिद्धहस्त माने जाते हैं, उन्हें मुंह की खानी पड़ी। इसलिए इस बार बीजेपी कोई गलती नहीं करना चाहती। इसीलिए सरकार को गिराने और नई सरकार बनाने में फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है।
अब मंगलवार को हर किसी की नज़र विधानसभा अध्यक्ष पर है, जिनके हाथ में विधायकों के इस्तीफे का फैसला है। इस बीच हाल ही में मंत्री बने केपीजेपी के विधायक आर शंकर ने भी सरकार का साथ छोड़ दिया है। आर शंकर के इस्तीफे के बाद अब बागी विधायकों की संख्या 15 हो गई है। इससे पहले सोमवार को निर्दलीय विधायक एच नागेश ने भी मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया था। अपने इस्तीफे के ठीक बाद वह विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना हो गए।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या कुमारस्वामी की सरकार अब अल्पमत में आ चुकी है। हालांकि कर्नाटक सरकार अपने पास बहुमत होने का अभी भी दावा कर रही है। सरकार बचाने की कोशिश में लगे कांग्रेस और जेडीएस के सभी मंत्रियों ने सोमवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। जल्द ही कैबिनेट का पुनर्गठन किया जाएगा।