जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को देवघर भगवान भोलेनाथ की नगरी जाएंगे । पीएम झारखंड़ के देवघर जिले में हवाई अड्डा सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। देवघर भगवान भोलेनाथ का प्रमुख तीर्थ स्थम में से एक है। इसके अलावा पीएम मोदी 11.5 किमी के रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। खबरों की माने तो प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं।
कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
बता दे कि कि इस यात्रा में पीएम मोदी बाबा वैद्यनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री झारखंड में 16,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 401 करोड़ की लागत से बने 657 एकड़ में फैले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इंडिगो ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह 12 जुलाई को कोलकाता-देवघर उड़ान की शुरुआत करेगी।
बिहार दौरा को लेकर पीएम ने कही ये बात
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वह मंगलवार को झारखंड और बिहार का दौरा करने के लिए उत्सुक हैं। साथ ही ये भी बकहा कि मैं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आज झारखंड और बिहार में होने की उम्मीद कर रहा हूं। दोपहर में, मैं देवघर पहुंचूंगा जहां मैं 16,800 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री एम्स, देवघर में इन-पेशेंट डिपार्टमेंट और ऑपरेशन थिएटर सेवाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग
पीएम बिहार विधानसभा भवन का शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने के लिए आज बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आने के पहले बिहार में विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग जोर पकड़ने लगी है। दरअसल बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों से पहले ही पारित हो चुका है।
ये भी पढ़ें-लखनऊ पब्लिक कॉलेज जानकी पुरम सहारा स्टेट के 22 खिलाड़ियों ने उत्तीर्ण की ताइक्वांडो बेल्ट परीक्षा
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के पहले बिहार की सियासत विशेष राज्य के दर्जे को लेकर गरमा गई है। राजद और कांग्रेस की ओर से विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठी तो सत्तारूढ़ दल में शामिल जदयू ने भी उसका समर्थन किया। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पीएम मोदी जब कभी भी बिहार आएं तो कुछ ना कुछ सौगात दिया है। इस बार उम्मीद की जा सकती है कि वे बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने की घोषणा करेंगे।
ये भी पढ़ें-संजय राउत ने क्यों कहा -अब सभी को सभी से खतरा है ?