न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। एक तरफ जहां आज के दौर में लगातार सोशल मीडिया का असर बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे किनारा करने के संकेत दिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक चौंकाने वाला ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि वह सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘इस रविवार (8 मार्च) को मैं फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने पर विचार कर रहा हूं। इस बारे में मैं आपको जानकारी दे दूंगा।’
ये भी पढ़े: UP Police और PAC में 49,568 पदों पर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित
This Sunday, thinking of giving up my social media accounts on Facebook, Twitter, Instagram & YouTube. Will keep you all posted.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 2, 2020
विश्व के लोकप्रिय राजनेताओं में से एक देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया प्रबंधन के भी माहिर माने जाते हैं। सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग और उसके माध्यम से अपनी बात को जन सामान्य तक पहुंचाने में कोई और शायद ही उनकी बराबरी कर सके।
ये भी पढ़े: दिल्ली दंगों के ये हैं 5 हथियार
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म यथा- फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन आदि पर मोदी के फॉलोवर्स की संख्या करोड़ों में है। विश्व की नामचीन हस्तियों, राजनेताओं, सेलिब्रिटीज के बीच लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग साइट “ट्विटर” की ही बात करें तो प्रधानमंत्री मोदी को लगभग 4.85 करोड़ लोग इस पर फॉलो करते हैं।
विश्व के राजनेताओं में ट्विटर पर फॉलोवर्स की दृष्टि से प्रधानमंत्री मोदी तीसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं। ट्विटर पर फॉलोवर्स की यह संख्या मोदी की एक राजनेता के रूप में वैश्विक लोकप्रियता को दर्शाने के लिए काफी है।
ये भी पढ़े: अब हवाई यात्रा में मिलेगी इंटरनेट की सुविधा