जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर है और वहां पर उनकी कई लोगों से मुलाकात हो रही है। इसी के तहत मंगलवार को पीएम मोदी की मुलाकात टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। मुलाकात के बाद एलन मास्क ने भारत को लेकर बड़ा एलान किया है।
दरअसल एलन मास्क ने घोषणा की है अगले साल भारत में टेस्ला की एंट्री होगी। बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला है।
पीएम मोदी और टेस्ला सीईओ की ये मुलाकात न्यूयॉर्क के पैलेस होटल में हुई है। टेस्ला सीईओ की माने तो अगले साल उनकी कंपनी भारत में निवेश करने का मन बना रही है और इसके लिए तैयारी की जा रही है। उन्होंने ये भी कहा ये देश के लिए एक महत्वपूर्ण विकास साबित होगा।
एलन मास्क के अनुसार वह खुद अगले साल भारत दौरे का प्लान बना रहे हैं और विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और उम्मीद है कि हम निकट भविष्य में कुछ ऐलान करने में सक्षम होंगे।
यह भारत के साथ हमारे संबंधों में यह एक महत्वपूर्ण निवेश होगा। एलन मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह वास्तव में भारत की परवाह करते हैं, मैं मोदी का प्रशंसक हूं।
टेस्ला सीईओ के साथ अपनी मुलाकात पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर लिखा, ‘आज आपसे मुलाकात शानदार रही।’ इस पर एलन मस्क ने पीएम मोदी के बातचीत के बाद कहा कि आपसे फिर से मिलना बेहद सम्मान की बात है।
इस बीच टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने इस मुलाकात को लेकर मीडिया से बातचीत में उन्होंने खुद को मोदी का फैन बताया जबकि वहीं इस दौरान जब एक पत्रकार ने उनसे जैक डोर्सी के भारत सरकार पर लगाए आरोपों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, कि ट्विटर के पास स्थानीय सरकारों की बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
अगर हम स्थानीय सरकारों के कानूनों का पालन नहीं करते हैं तो हमें बंद कर दिया जाएगा, हम यही कर सकते हैं कि देश के कानूनों का पालन करें, इससे ज्यादा करना हमारे लिए असंभव है। एलन मस्क ने आगेकहा कि सरकारों के अलग-अलग तरह के अपने नियम और कानून हैं, इन कानूनों के तहत रहते हुए हम फ्री स्पीच को बढ़ावा देने की पूरी कोशिश कर सकते हैं।