जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पंहुचे. यहां मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होने बीजेपी पर जमकर हमला बोले. सीएम केजरीवाल ने कहा कि पीएम विपक्ष के सभी नेताओं को जेल भेजना चाहते है.
सीएम केजरीवाल ने बीजेपी से सवाल किया कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? आप सोच रहे होंगे कि नरेंद्र मोदी पीएम होंगे, लेकिन नहीं मोदी अगले साल 75 साल के हो रहे हैं. पीएम मोदी ने बीजेपी के अंदर खुद नियम बनाया कि 75 साल होने पर रिटायर किया जाएगा. पहले लालकृष्ण आडवाणी को रिटायर किया और फिर मुरली मनोहर जोशी को रिटायर किया. केजरीवाल ने कहा कि ऐसे में बीजेपी की सरकार बनती है तो गृह मंत्री अमित शाह देश के पीएम हो सकते हैं.
‘अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा’-केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”ये लोग सवाल करते हैं कि ‘इंडिया’ गठबंधन का पीएम कौन होगा? मेरा बीजेपी से सवाल है कि आपका पीएम कौन होगा, क्योंकि नरेंद्र मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. पीएम मोदी ने 2014 में खुद नियम बनाया कि बीजेपी के अंदर 75 साल की उम्र वालों को रिटायर कर दिया जाएगा. लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन और यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया. अब पीएम मोदी अगले साल 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी की सरकार बनती है तो अगले दो महीने में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को निपटाया जाएगा. फिर इसके बाद पीएम मोदी के सबसे खास अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा.”
ये भी पढ़ें-पुरुष टीचर ने खुद को बता दिया ‘गर्भवती’, जानें क्यों किया ऐसा
सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश के सारे नेताओं को पीएम मोदी खत्म करना चाहते हैं. पीएम मोदी विपक्ष के सभी नेताओं को जेल भेजना चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सब लोगों के बीच वापस लौट कर मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है. हमें मिलकर अपने देश को तानाशाही से बचाना है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी पूरी ताकत से लड़ूंगा, मुझे देश के 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए.
सीएम केजरीवाल ने अजित पवार का नाम लिए बिना कहा कि पीएम मोदी जिसको कहते थे कि 70 हजार करोड़ का घोटाला किया, उसको कुछ दिन बाद अपने साथ शामिल कर लेते हैं. इसके बाद उन्हें डिप्टी सीएम बना दिया जाता है.