जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: हर साल 19 अप्रैल को वर्ल्ड लिवर डे मनाया जाता है, जिसका मकसद लोगों को लीवर की सेहत और पाचन संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूक करना है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्रालय ने तेल के कम इस्तेमाल और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने का संदेश दिया है।
पीएम मोदी ने दिया “तेल कम करो” मंत्र
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “#WorldLiverDay को ध्यानपूर्वक खाने और स्वस्थ जीवन जीने के साथ मनाने का सराहनीय प्रयास है। तेल का सेवन कम करने जैसे छोटे कदम बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं। आइए मोटापे के बारे में जागरूकता बढ़ाएं और एक तंदुरुस्त भारत बनाएं। #StopObesity”
पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे अपने खानपान में 10% तक तेल का इस्तेमाल कम करें, जिससे न सिर्फ लीवर हेल्दी रहेगा, बल्कि मोटापा भी कम होगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय और मंत्री नड्डा ने किया समर्थन
स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस दिन को खास बताते हुए कहा कि”इस #WorldLiverDay पर संकल्प लें – तेल का सेवन कम करें और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं।“वहीं, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “जब हम भोजन को दवा की तरह इस्तेमाल करते हैं तो छोटे बदलाव भी बड़े नतीजे दे सकते हैं। आइए, मोटापे और इसके समाज पर असर को लेकर जागरूकता बढ़ाएं।“
ये भी पढ़ें-श्रीलंका ने जीता भारत का दिल, जानें ऐसा क्या किया
फरवरी की “मन की बात” में दी थी चेतावनी
प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी में ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान भी मोटापे के खतरे को लेकर चेताया था। उन्होंने कहा था कि”हर 8 में से एक व्यक्ति मोटापे से ग्रस्त है।” उन्होंने देशवासियों को चैलेंज दिया था कि “क्या आप अपने खाने में 10% तेल की कटौती कर सकते हैं?“