Monday - 14 April 2025 - 4:52 PM

हरियाणा में PM मोदी का मेगा प्लान: नए पावर प्लांट्स, बायपास से सफर होगा आसान

जुबिली न्यूज डेस्क 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने कई बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ किया और जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट यूनिट और कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास किया। इसके अलावा, 1070 करोड़ की लागत से बने रेवाड़ी बाइपास का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि अब दिल्ली से नारनौल का सफर करीब 1 घंटा कम हो जाएगा।

बिजली उत्पादन को मिलेगा बूस्ट

यमुनानगर में नई 800 मेगावाट की यूनिट के जुड़ने से जिले में कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 1400 मेगावाट हो जाएगी। पहले यहां दो इकाइयों से 600 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा, जिले में करीब 40 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता से भी बिजली उत्पादन जारी है। पीएम मोदी ने कहा, “विकसित भारत के निर्माण में बिजली की बड़ी भूमिका है, और हमारी सरकार इस दिशा में चौतरफा काम कर रही है।”

उन्होंने आगे कहा, “वन नेशन-वन ग्रिड हो, कोल पावर प्लांट्स हों या सोलर और न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर, हमारा फोकस देश में बिजली उत्पादन को बढ़ाने पर है। राष्ट्र निर्माण में बिजली की कमी बाधा नहीं बननी चाहिए।”

कांग्रेस पर जोरदार हमला

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “हमें 2014 से पहले के वो दिन नहीं भूलने चाहिए, जब कांग्रेस के शासन में पूरा देश ब्लैकआउट झेलता था। अगर आज भी कांग्रेस की सरकार होती, तो हम अंधेरे में ही होते।”

उन्होंने कर्नाटक का उदाहरण देते हुए कहा, “कांग्रेस ने कर्नाटक को भ्रष्टाचार में नंबर 1 बना दिया है। तेलंगाना में भी वे जंगलों पर बुलडोजर चला रहे हैं। हमारे लिए राजनीति सत्ता नहीं, सेवा का माध्यम है। बीजेपी जो कहती है, वो करके दिखाती है।”

ये भी पढ़ें-सीएम योगी ने अंबेडकर जयंती पर लॉन्च की “बाबा साहब जीरो पॉवर्टी योजना”

बाबा साहेब अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, “हमें गर्व है कि हमारी सरकार बाबा साहेब के विचारों पर चलते हुए देश की प्रगति के लिए निरंतर काम कर रही है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com