जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। हाल में ही बीजेपी ने पांच राज्यों में हुए चुनाव में चार राज्यों में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में बीजेपी ने अब अन्य राज्यों के चुनाव के लिए अपनी तैयारी और तेज कर दी है।
दरअसल गुजरात चुनाव में अभी आठ महीने हैं लेकिन बीजेपी ने गुजरात चुनाव के लिए अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। बीजेपी से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि गुजरात चुनाव को लेकर पार्टी गम्भीर है और शनिवार को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के अन्य नेताओं के साथ करीब 2 घंटे तक बैठक होने की खबर है।
बैठक में बीजेपी के शीर्ष केंद्रीय नेताओं के शामिल होने की खबर आ रही है। इस बैठक में पीएम के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, कानून मंत्री राजेन्द्र त्रिवेदी और मुख्य सचिव कैलाशनाथन की मौजूदगी बात सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि पीएम आवास पर इस बैठक का आयोजन किया गया था। दूसरी ओर बीजेपी ने इस बैठक को लेकर अभी चुप्पी साध रखी है और इस पर कुछ भी बोलने से बच रही है। वहीं वहीं इस बैठक को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर तंज किया है और करते हुए तीखे सवाल पूछ लिए है।
यह भी पढ़ें : हनुमान चालीसा विवाद पर सीएम उद्धव की चेतावनी, कहा-दादागिरी मत…
यह भी पढ़ें : झारखंड: पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री सोरेन पर लगाया ये बड़ा आरोप
यह भी पढ़ें : मस्जिद के इमाम और मन्दिर के पुजारी ने पेश कर दी एक बड़ी मिसाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी से सवाल करते हुए पूछा है कि क्या गुजरात में चुनाव की घोषणा के लिए अगले सप्ताह राज्य विधानसभा को भंग कर दिया जाएगा।
वहीं एक ट्वीट में सवाल किया कि क्या बीजेपी उनकी पार्टी से इतनी डरी हुई है कि वह राज्य में तय समय से बहुत पहले चुनाव कराने की योजना बना रही है. केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, क्या भाजपा अगले हफ़्ते गुजरात विधानसभा भंग करके गुजरात के चुनावों का एलान करने जा रही है? आप का इतना डर?गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।