जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला. काशी विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के समय मेरी मृत्यु की कामना की गई थी.
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय राजनीति में लोग कितना नीचे गिर गए हैं लेकिन मुझे खुशी इस बात की हुई कि मैं अपनी मृत्यु तक काशी नहीं छोडूंगा और काशी के लोग मुझे नहीं छोड़ेंगे.
बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुखातिब प्रधानमन्त्री ने कहा कि बनारस जिन्दा शहर है मगर इसे परिवारवादी लोग कहाँ समझ पाएंगे. वो क्या जानें कि इस शहर से मुक्ति का रास्ता खुलता है. मैं तो मरते दम तक काशी की सेवा करता रहूँगा.
काशी के घाटों पर धमाकों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवादी निडर थे क्योंकि समाजवादी पार्टी उनके साथ थी. वो आतंकियों के मुक़दमे वापस ले रही थी. यह पार्टी यूपी के विकास में बाधा डालने का काम करती थी लेकिन पिछले पांच सालों में डबल इंजन की सरकार ने ईमानदारी से विकास के लिए काम किया.
प्रधानमन्त्री ने कहा कि हमारी सरकार ने किसी का तुष्टिकरण नहीं किया. हमारे काम का फायदा हर जाति और हर धर्म के लोगों को पहुंचा. जबकि समाजवादी पार्टी सिर्फ अपने परिवार को फायदा पहुंचाती रही.
यह भी पढ़ें : अखिलेश बोले जनता ने किया तय, हम सरकार चलाएंगे और बाबा मठ में जाएंगे
यह भी पढ़ें : पांचवें चरण के रण में जानिये कहाँ पड़े कितने वोट
यह भी पढ़ें : सीएम योगी का एलान, सरकार बनाकर फिर चलाएंगे बुल्डोज़र, विपक्षी भाग जायेंगे विदेश
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है