जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सम्पत्ति में 22 लाख का इजाफा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पिछले साल उनकी सम्पत्ति 2.85 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 3.07 करोड़ हो गई है। मोदी की सम्पत्ति में 22 लाख का इजाफा हुआ है।
मालूम हो कि कैबिनेट मंत्रियों सहित प्रधानमंत्री द्वारा एसेट की घोषणा करना अनिवार्य हो गया है। प्रधानमंत्री की संपत्ति का व्योरा इसी के माध्यम से सार्वजनिक हुआ है।
फिलहाल प्रधानमंत्री शेयर बाजार में निवेश नहीं करते। वे बैंक और अन्य कई सुरक्षित साधनों में निवेश करते हैं, इसीलिए खराब अर्थव्यवस्था के बावजूद उनकी संपत्ति बढ़ गई है।
मोदी अपना पैसा नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), जीवन बीमा पॉलिसी और एल एंड टी इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड में निवेश करते हैं। प्रधानमंत्री ने नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में 8.9 लाख, जीवन बीमा पॉलिसियों में 1.5 लाख और एल एंड टी इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड में 20,000 का निवेश किया है।
यह भी पढ़ें : इस देश में मिला 23 हजार साल पुराना मानव पदचिन्ह
यह भी पढ़ें : पीएम ने कोवैक्सीन ली थी फिर उन्हें अमेरिका जाने की अनुमति कैसे मिली?
यह भी पढ़ें : सेंसेक्स 60 हजार अंक के पार, निफ्टी भी 18 हजारी बनने को तैयार
मोदी की संपत्ति में वृद्धि मुख्य रूप से एसबीआई की गांधीनगर शाखा में जमा फिक्स्ड डिपॉजिट के चलते हुए है। पीएम द्वारा दाखिल किए गए शपथ पत्र के अनुसार उन्होंने 1.86 करोड़ की राशि फिक्स की है। पिछले साल यह 1.6 करोड़ थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कोई लोन नहीं लिया है। उनके पास अपने नाम से कोई व्यक्तिगत गाड़ी नहीं है। उनके पास करीब 45 ग्राम की सोने की चार अंगूठियां हैं जिनकी कीमत करीब 1.48 लाख रुपये है।
31 मार्च, 2021 को मोदी का बैंक बैलेंस 1.5 लाख था और हाथ में नकदी 36,000 है, पिछले साल की तुलना में यह कम है।
यह भी पढ़ें : यूएन में इमरान ने छेड़ा कश्मीर राग तो भारत ने दिया कड़ा जवाब
यह भी पढ़ें : SC के ई-मेल्स में पीएम की तस्वीर पर कोर्ट ने जतायी आपत्ति
मोदी के पास एकमात्र आवासीय संपत्ति है जिसका मूल्य 1.1 करोड़ है। यह एक जॉइंट संपत्ति है और इसमें मोदी का केवल एक-चौथाई हिस्सा है। यह गांधीनगर के सेक्टर-1 में है, यह करीब 3531 वर्ग फुट का एक प्लॉट है।
यह सम्पत्ति नरेंद्र मोदी के गुजरात के सीएम बनने से ठीक 2 महीने पहले 25 अक्टूबर 2002 को खरीदी गई थी। तब इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये थी।