जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस दौरान वो वाराणसी में प्रधानमंत्री-किसान स्कीम की 17वीं किस्त जारी करेंगे. इस किस्त में 9 करोड़ से ज़्यादा किसानों को 20 हज़ार करोड़ दिए जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पीएम नरेंद्र मोदी शाम क़रीब चार बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे. इसके बाद वे शाम क़रीब 5 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद मोदी वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे और फिर काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे.
पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से सांसद चुने गए हैं, लेकिन चार जून के आए चुनाव नतीजों में उनकी जीत का अंतर लगभग डेढ़ लाख ही था. ये किसी भी प्रधानमंत्री की जीत का सबसे कम मार्जिन हैं. दूसरे नंबर पर थे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय. बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल ने एक जनसभा मे कहा था कि अगर वाराणसी से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ जातीं तो पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव हार जाते.