न्यूज डेस्क
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लखनऊ में होंगे। वह यहां लोकभवन में लगने वाली अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, साथ ही सीजी सिटी में बनने वाली अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास भी करेंगे।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ दौरे को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। सुरक्षा बंदोबस्त चाकचौबंद कर दिए गए हैं। वहीं कई विपक्षी नेताओं को नजरबंद भी कर दिया गया है। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी नेता मो एबाद के पूराने लखनऊ स्थित घर के बारह पुलिस की तैनाती कर दी गई है, जिससे वो घर से बाहर न निकले सके।
दूसरी ओर अटल बिहारी बाजपेई की मुर्ति लगाने को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करके बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।
सपा के समय हुआ ‘लोक भवन’ का निर्माण और लोकार्पण लेकिन भाजपाई अब कर रहे हैं हमारे श्रेय का अपहरण.
दूसरे के कामों का फीता काटनेवालों ध्यान रहे जनता आप का पत्ता काटने के लिए तैयार बैठी है. pic.twitter.com/IfKQDJELBS
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 25, 2019
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के समय हुआ ‘लोक भवन’ का निर्माण और लोकार्पण लेकिन भाजपाई अब कर रहे हैं हमारे श्रेय का अपहरण। दूसरे के कामों का फीता काटनेवालों ध्यान रहे जनता आप का पत्ता काटने के लिए तैयार बैठी है।
बता दें कि पीएम दोपहर 2:25 बजे लखनऊ पहुंचेंगे और करीब दो घंटे दस मिनट तक रहेंगे। वह करीब तीन बजे लोकभवन पहुंचेंगे। समारोह का आयोजन लोकभवन में ही किया गया है। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत राज्य सरकार के मंत्री और नेता मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसंबर को दोपहर करीब तीन बजे विशेष विमान से लखनऊ पहुंचेंगे और वहां से सीधे लोकभवन जाएंगे, जहां वह अटल बिहारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री का 25 मिनट का संबोधन भी होगा। प्रधानमंत्री शाम लगभग चार बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।