Friday - 25 October 2024 - 10:28 PM

अमरीकी राष्ट्रपति जैसे विशिष्ट विमान में सफर करेंगे पीएम मोदी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. अमरीकी राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन जैसी क्षमताओं से लैस भारतीय प्रधानमन्त्री का विशेष विमान 777-300 ईआर आज भारत की ज़मीन पर उतरने वाला है. यह वह विमान है जिस पर मिसाइल का असर भी नहीं होता है. यह विमानन ईंधन भरने के बाद एक बार में 6800 मील की दूरी तय कर सकता है. इस विमान को भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया जायेगा. इमरजेंसी में इस विमान में हवा में ही ईंधन भरा जा सकता है.

इस शानदार विमान में भारत के राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमन्त्री सफर करेंगे. अब तक देश के यह तीनों शीर्ष नेता एयर इंडिया के बोईंग 747 विमान का इस्तेमाल करते हैं. भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया जा रहा यह शानदार विमान अमरीकी राष्ट्रपति के विमान जैसा बनाया जा रहा है लेकिन हकीकत यह है कि कई मायनों में यह विमान उससे भी बेहतर है. अमरीकी राष्ट्रपति का विमान 35 हज़ार फुट की ऊंचाई पर उड़ान भरता है जबकि भारतीय वायुसेना का यह विमान 45 हज़ार एक सौ फुट की ऊंचाई तक जा सकता है.

यह भी पढ़ें : बाबरी विध्वंस फैसला : बीजेपी ने कहा न्याय की जीत तो ओवैसी बोले काशी-मथुरा के लिए प्रेरणा

यह भी पढ़ें : मथुरा कोर्ट ने याचिका खारिज की, शाही मस्जिद नहीं हटेगी

यह भी पढ़ें : लॉ की मौत हो गई सिर्फ ऑर्डर ही बचा है : RIP JUSTICE

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क्या सियासत की सेहत के लिए ज़रूरी है पोस्टर

8458 करोड़ रुपये कीमत से खरीदे गए प्रधानमन्त्री के इस विमान को एयरफोर्स के पायलट उड़ाएंगे अब तक प्रधानमंत्री के विमान को उड़ाने की ज़िम्मेदारी एयर इंडिया के पास थी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com