जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीन आ गई और बहुत जल्दी टीकाकरण भी शुरू हो जाएगा। सरकार इसके लिए विशेष तैयारी कर रही है। राज्यों में टीकाकरण की तैयारियों तेजी से चल रही है।
दूसरी ओर टीकाकरण अभियान से पहले इसका ड्राई रन किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की चूक ना हो। इसको लेकर मोदी सरकार काफी सर्तक नजर आ रही है। पीएम मोदी अब टीकाकरण को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
ये भी पढ़े: आठवें दौर की तल्ख़ बातचीत के बाद किसान और सरकार बगैर खाना खाए वापस लौटे
ये भी पढ़े: Ind vs Aus : सिडनी TEST का तीसरा दिन तय करेगा मैच का रूख
ये भी पढ़े: वाहनों की तोड़फोड़ करने वालो पर शिवराज सरकार कसेगी शिकंजा
ये भी पढ़े: SBI ने लॉन्च किया ये खास डेबिट कार्ड, जानिए क्या होगा फायदा
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा सोमवार को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से होगी। इससे पहले आज शुक्रवार को देश के सभी 736 जिलों में ड्राई रन किया गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पहले फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना टीका लगाना प्राथमिकता है। उसके बाद भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों को टीका लेगा। इसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका लेगा। फिर 50 साल से नीचे लोगों को टीका लगेगा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जहां एक ओर अन्य राज्य सोच रहे हैं कि टीकाकरण अभियान की तैयारी कहाँ से प्रारम्भ की जाए, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश ने भारत के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन की दिशा में अपने पहले चरण को पार कर लिया है।