Tuesday - 29 October 2024 - 8:21 AM

पीएम मोदी वाराणसी को देंगे 614 करोड़ का गिफ्ट

प्रमुख संवाददाता

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दीवाली से पहले 614 करोड़ रुपये का गिफ्ट देने वाले हैं. इस गिफ्ट में 232 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई 19 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा और 456 करोड़ की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा. यह लोकार्पण और शिलान्यास दोनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये होंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से इस वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 9 नवंबर को सुबह 10:30 बजे वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम तय किया गया है. प्रधानमंत्री इस आयोजन के दौरान इन परियोजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 नवम्बर को जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर का उन्नयन, सीवरेज संबंधित कार्य, गायों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए बुनियादी ढांचागत सुविधाओं का प्रबंध, बहुउद्देशीय बीज भंडार गृह, 100 मीट्रिक टन कृषि उपज क्षमता वाले गोदाम, आईपीडीएस चरण-2, संपूर्णानंद स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिये आवास, वाराणसी शहर के स्मार्ट लाइटिंग कार्य, 105 आंगनवाड़ी केन्द्र और 102 गौ आश्रय केन्द्र शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : आइये आपको बताएं अमरीकी राष्ट्रपति के ठाट

यह भी पढ़ें : तुम नहीं तुम्हारा स्पन्दन अभी जिन्दा है

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प

यह भी पढ़ें : बिहार का यह सर्वे और नीतीश का इमोशनल कार्ड

इस आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट और खिड़किया घाट का पुनर्विकास, पीएसी बल के लिए बैरक, काशी के कुछ वार्डों का पुनर्विकास, बनिया बाग में पार्क के पुनर्विकास के साथ पार्किंग सुविधा, गिरिजा देवी संस्कृत संकुल में बहुउद्देश्यीय हॉल के उन्नयन सहित शहर में सड़कों की मरम्मत और पर्यटन स्थलों के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री जिन 17 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उस पर 456 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

कोरोना महामारी की वजह से भीड़ वाले कार्यक्रम से बचने के लिए प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए इस वर्चुअल कार्यक्रम को तय किया है. ताकि वह दिल्ली में रहते हुए भी अपने क्षेत्र के विकास के कार्यक्रम जारी रख सकें.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com