जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का दौरा करेंगे। पीएम शुक्रवार 21 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे, इसी दिन वो केदारनाथ रोपवे, हेमकुंड रोपवे के साथ ही माणा तक डबल लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वो 22 अक्टूबर को वापस लौट जाएंगे।
केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास
बता दे कि पीएम मोदी 21 अक्टूबर को सुबह सात बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से वो केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे। धाम में सबसे पहले वो मंदिर में दर्शन पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद उन्हें केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करना है। मोदी यहां केदारनाथ पुनर्निमाण में लगे श्रमिकों से भी बात करेंगे।
ये भी पढ़ें-मुक्केबाजी प्रतियोगिता : केडी सिंह बाबू स्टेडियम सीनियर वर्ग में विजेता
पीएम सैनिकों संग मनाएंगे दिवाली
वहीं केदारनाथ में तीन घंटे बिताने के बाद पीएम बदरीनाथ रवाना होंगे। यहां भी पहले दर्शन और पूजा का कार्यक्रम है। फिर उन्हे माणा गांव में प्रस्तावित समारोह में भाग लेना है। पीएम माणा में ही हेमकुंड साहिब रोपवे और माणा तक डबल लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसी दिन दोपहर सैनिकों के साथ दिवाली मनाने का कार्यक्रम है। पिछले साल भी पीएम ने सैनिको के साथ दिवाली मनाया था।
ये भी पढ़ें-नाइट क्रिकेट : पर्पल सीज क्लब की जीत में सैफ हसन का अर्धशतक