Tuesday - 29 October 2024 - 9:06 AM

पीएम मोदी की चीन को चेतावनी- हमको जवाब देना आता है

जुबली न्यूज़ डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सैनिकों के बलिदान को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन में चीन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी को भ्रम, संदेह नहीं होना चाहिए। भारत उकसाने पर यथोचित जवाब देने में सक्षम है। भारत शांति चाहता है, लेकिन जवाब देना भी जानता है। भारत अपनी अखंडता से समझौता नहीं करेगा।

पीएम मोदी ने भारत के पराक्रमी योद्धाओं के बलिदान पर बोलते हुए कहा कि जवानों का बलिदान व्‍यर्थ नहीं जाएगा। उकसाने पर मुंहतोड़ जवाब देंगे और भारत हमेशा शांति चाहता है। हम किसी को उकसाते नहीं हैं लेकिन हमको जवाब देना आता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सभी स्पष्ट संदेश जानते हैं और अगर कोई भी देश भारत की अखंडता तथा संप्रभुता पर हमला करेगा तो भारत शान्त नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी देश भ्रम में ना रहे कि वो भारत के साथ गलत करके शांत रह पायेगा। हम उकसाने पर मुंहतोड़ जवाब देंगे। भारत किसी देश को उकसाता नहीं है, हमें अपने जवानों पर गर्व है।

यह भी पढ़ें : जानिए चीनी प्रोडक्ट्स का बायकाट कैसे संभव है ?

आपको बता दें कि गलवान घाटी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय जवानों को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है। पीएम मोदी ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में भारत-चीन सीमा विवाद पर चर्चा होगी।

सीएम योगी ने सैनिकों की वीरता को किया नमन

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पूर्वी लद्दाख के गलवान एल।ए।सी। पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों की वीरता को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि, राष्ट्र की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देकर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।

सीएम योगी ने प्रदेश के जनपद मेरठ निवासी सेना के हवलदार श्री विपुल रॉय जी की शहादत को शत्-शत् नमन किया और उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि, शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ है और शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जायेगी।

यह भी पढ़ें : 19 जून को ही होगा मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव

यह भी पढ़ें : वास्तव में मरा कौन है सुशांत या उनके पिता ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com