जुबिली स्पेशल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 73 साल के हो गए। उनका जन्म 17 अक्टूबर, 1950 को गुजरात के वडनगर शहर में हुआ था। उनके 73वें जन्मदिन पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। बीजेपी पूरे भारत में पीएम मोदी के जन्मदिन को बेहद खास अंदाज में मना रही है। मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी कई राज्यों में कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रही है।
वहीं पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर ‘यशोभूमि’ के नाम से मशहूर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर उद्घाटन करने वाले है। ये सेंटर नई दिल्ली के द्वारका में स्थित है।
इसके आलावा पीएम मोदी आज कई जन कल्याण की योजनाओं की शुरुआत करने की तैयारी में है। वहीं उनके जन्मदिन पर देश भर से बधाई संदेश आ रहा है।पीएम मोदी के जन्मदिन पर तमाम नेता बधाई दे रहे हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘नए भारत के शिल्पकार मोदी जी ने हमारे देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखने का काम किया है। चाहे संगठन हो या सरकार, मोदी जी से हम सभी को सदैव “राष्ट्रहित सर्वोपरि” की प्रेरणा मिलती है. ऐसे अद्वितीय नेता के मार्गदर्शन में देशसेवा का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।’
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें। आपके नेतृत्व में देश से भय, भूख और भ्रष्टाचार पूरी तरह समाप्त हो और हम पुनः विश्व गुरु का स्थान प्राप्त करें यही शुभकामनाएं।’
इस मौके पर कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, ‘मां भारती के परम उपासक, ‘नए भारत’ के शिल्पकार, ‘विकसित भारत’ के स्वप्नद्रष्टा, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए आपका समर्पण और विजन अतुलनीय है। प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो, आपका यशस्वी नेतृत्व हम सभी को प्राप्त होता रहे, यही प्रार्थना है। ‘
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अधीर रंजन ने नए संसद भवन पहुंचकर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि खरगे जी नहीं आए, लेकिन मैं आ गया. मुझे काम होता तो मैं भी नहीं आ पाता। नए संसद भवन पर थोड़ी देर में तिरंगा फहराया जाएगा।