रेलवे ने ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है, जिसकी अध्यक्षता दक्षिण-पूर्वी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे. रेलवे सुरक्षा आयुक्त नागर विमानन मंत्रालय के अधीन काम करता है और इस प्रकार के सभी हादसों की जांच करता है. हालात का जायजा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने एक हाई लेवल बैठक की अध्यक्षता की. इस भीषण रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई 1000 लोग घायल हुए हैं.
पीएम माेदी ने घटनास्थल पर पहुंचे. यहां उन्हें रेल मंत्री और अन्य अधिकारियों ने ताजा स्थिति के बारे में ब्रीफ किया. अब पीएम मोदी घायलों से मिलने जाएंगे.