जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान चौथे चरण के लिए लिए अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट जुटाने के लिए सभी राजनीतिक दल रात-दिन एक किये हुए हैं. अपनी-अपनी जीत के दावे करने में सभी दल जुटे हुए हैं. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उन्नाव में जनसभा को दिए सम्बोधन में बीजेपी की प्रचंड जीत का दावा करते हुए यह भी बता दिया कि 10 मार्च को नतीजे आने के बाद विपक्ष के किस तरह के बयान सामने आने वाले हैं.
उन्नाव रैली में पीएम मोदी ने कहा कि 10 मार्च को जब चुनाव नतीजे आयेंगे तो विपक्ष यह बताता नज़र आएगा कि हम तो इसलिए हार गए, हमारी ज़मानत तो इसलिए जब्त हो गई. यह बीजेपी वाले इसलिए जीत गए. प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर तरफ यही गूंज सुनाई दे रही है कि 2017 में हराया था, 2022 में फिर से हराएंगे. यूपी के लोग योगी जी को ही लायेंगे. उन्होंने कहा कि तीसरे चरण का मतदान देखकर लग रहा है कि पहले और दूसरे चरण में भाजपा को जो अभूतपूर्व आशीर्वाद मिला है उस रिकार्ड को तीसरे चरण में जनता तोड़ने जा रही है.
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने उन्नाव रैली में समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इन परिवारवादियों की सरकार में माफिया और संगीन अपराधों के आरोपित मंत्री थे. माफिया सरकार चलाते थे और प्रशासन को आदेश देते थे. हालत यह थी कि न खाता न बही, जो माफिया और गुंडे कहें वही सही.
उन्होंने कहा कि इन परिवारवादियों ने जनता को अपनी जागीर समझ लिया था मगर तीसरे चरण में जनता जिस उत्साह से मतदान कर रही है उससे साफ़ है कि आयेगी तो भाजपा ही, आयेंगे तो योगी ही. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यूपी को अंधेरगर्दी से निकाला है. दंगा, कर्फ्यू और फिरौती से निजात दिलाई है. क़ानून व्यवस्था को योगी ने सुधार दिया है.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह सुबह-सुबह की बात है
यह भी पढ़ें : तीसरे चरण में अखिलेश सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
यह भी पढ़ें : शिवपाल का दावा 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे अखिलेश
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर स्याह-सफ़ेद का नतीजा इसी दुनिया में मिल जाता है सरकार