जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद कर कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति और इसके टीकाकरण अभियान को लेकर बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र शासित और और राज्य सरकारों के आपसी सहयोग के चलते ही कोरोना की खिलाफ लड़ाई संभव है।
ये हम सभी के लिए गौरव की बात है कि जिन दो वैक्सीन को इमरजेंसी यूज का ऑथराइजेशन दिया गया है वो दोनों ही मेड इन इंडिया हैं। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद बताया कि सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को टीका लगेगा और उसके बाद फ्रंट लाइन कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाएगी।
ये भी पढ़े: 26 तक कृषि क़ानून रद्द न हुए तो विधायक नहीं रहेंगे अभय चौटाला
ये भी पढ़े: मुख्तार अंसारी को लाने गयी यूपी पुलिस को पंजाब से खाली हाथ लौटाया गया
पीएम मोदी ने बैठक के दौरान कहा कि भारत को टीकाकरण का जो अनुभव है, जो दूर- सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचने की व्यवस्थाएं हैं वो कोरोना टीकाकरण में बहुत काम आने वाली हैं। सभी राज्य इस बात का ध्यान रखें कि वैक्सीन को लेकर अफवाह न फैले।
अलग- अलग राज्यों के फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स की संख्या देखें तो यह करीब 3 करोड़ होती है। यह तय किया गया है कि पहले चरण में इन 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने में जो खर्च होगा उसे राज्य सरकारों को नहीं देना, उसे भारत सरकार वहन करेगी। टीकाकरण पर भारत जो करेगा, दुनिया बाद में उसे फॉलो करेगी।
ये भी पढ़े: स्पाॅट हुईं नोरा फतेही, बैग के साथ ‘दिलबर गर्ल’ ने यूं दिए पोज
ये भी पढ़े: पापा बनते ही विराट ने बताया अनुष्का का हाल
वहीं देश में 16 जनवरी को covid-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। कई राज्यों की ओर से कहा गया कि पहले चरण के अभियान के लिहाज से सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं जिनमें टीकाकरण स्थलों की पहचान करना और स्वास्थ्यकर्मियों समेत covid-19 के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों का पंजीयन करना शामिल है।
मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने ये भी कहा कि हमें लोगों को जागरूक करते ही रहना पड़ेगा, लेकिन ज्यादा जागरूकता की जरूरत वैक्सीनेशन का पहला और दूसरा राउंड पूरा होने के बाद पड़ेगी।
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर वैज्ञानिक समुदाय की सलाह के आधार पर हम काम करते रहेंगे, हम उसी दिशा में चले हैं। पीएम ने कहा कि हमारी दोनों वैक्सीन दुनिया की दूसरी वैक्सीन्स से ज्यादा सस्ती हैं। हमारा लक्ष्य अगले कुछ महीनों में 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण करना है।
उन्होंने कहा भारत में पहले से भी यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम चल रहे हैं उन अनुभवों को इस टीकाकरण अभियान के साथ जोड़ा गया है। चुनाव में जिस तरह बूथ स्तर की रणनीति हमने बनाई है, उसका अनुभव यहां भी काम आएगा।
ये भी पढ़े: मेन्यू से चिकन गायब, करोबार पर मंडराया गहरा संकट
ये भी पढ़े: ट्रप को जल्द से जल्द राष्ट्रपति पद से हटाने की मांग