जुबिली स्पेशल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कारगिल पहुंच गए हैं, जहां वे वीर जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। उन्होंने भारतीय सेना के जवानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘मैं देश और दुनिया को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं। सीमा पर दिवाली मनाना सौभाग्य की बात है। भारत अपने त्योहारों को प्रेम के साथ मनाता है. सेना के जवान ही मेरा परिवार है। ‘
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के साथ एक भी लड़ाई ऐसी नहीं हुई है जहां करगिल ने विजय ध्वज ना फहराया हो। इससे बेहतर दिवाली कहां नसीब होगी। दिवाली का अर्थ है आतंक के अंत का उत्सव। यही करगिल ने भी किया था। करगिल में भारतीय सेना ने आतंक के फन को कुचला था, ऐसी दिवाली मनी थी कि लोग आज भी याद करते हैं। “
PM-‘मैं उस युद्ध को करीब से देखा था’
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “मैंने उस युद्ध को करीब से देखा था. अधिकारियों ने मुझे मेरी 23 साल पुरानी तस्वीर दिखाई. मैं आप सबका आभारी हूं, मुझे आपने मेरे वो पल याद दिलाए। मेरे कर्तव्य पथ मुझे रणभूमि पर ले आए थे. देश ने जो राहत सामग्री भेजी थी हम उसे लेकर यहां पहुंचे थे. उस समय की बहुत यादें हैं तो मैं कभी भूल नहीं सकता।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया; “प्रधानमंत्री श्री @narendramodi कारगिल पहुंच गए हैं, जहां वे हमारे वीर जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे।”
Prime Minister Shri @narendramodi has landed in Kargil, where he will celebrate Diwali with our brave soldiers. pic.twitter.com/RQxanDEgDK
— PMO India (@PMOIndia) October 24, 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीपावली के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने यह भी कामना की कि प्रकाश का यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया; “आप सभी को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं। दीपावली का संबंध प्रकाश और आभा से है। यह पावन पर्व हम सभी के जीवन में खुशी और कल्याण की भावना को आगे बढ़ाए। मुझे आशा है कि अपने परिजनों और दोस्तों के साथ यह आपकी एक शानदार दीपावली होगी।”