जुबिली न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी ने दुर्गा पूजा के जरिए अपने मिशन की शुरुआत कर दी है। लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ टीएमसी को कड़ी चुनौती देने वाली बीजेपी ने बंगाल पूजा के बहाने राजनीति चमकाने की कोशिश कर रही है। संकेत साफ है कि इस बार दुर्गा पूजा में टीएमसी के मुकाबले बीजेपी भी अपनी राजनीति चमकाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती।
#WATCH इस बार हम सभी कोरोना संकट के बीच दुर्गा पूजा मना रहे हैं। आयोजन भले ही सीमित है लेकिन उत्सव का रंग, उल्लास, आनंद असीमित है यही तो बंगाल की पहचान है। मेरा आपसे आग्रह है कि मां दर्गा पूजा के साथ ही आप दो गज की दूरी, मास्क पहने और अन्य नियमों का पालन पूरी निष्ठा से करें: PM pic.twitter.com/rWeSvBKB0z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2020
पीएम मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुर्गा पूजा का उद्घाटन किया और लोगों को अपने संकल्प बताए। बंगाल के राजनीतिक इतिहास में पहली बार किसी दल ने सीधे तौर पर यहां दुर्गा पूजा का आयोजन किया है। कोलकाता के साल्टलेक में आयोजित इस पूजा का उद्घाटन पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से किया।
गौरतलब है कि हर साल बंगाल की सियासत में दुर्गा पूजा का विशेष प्रभाव रहा है। पिछले साल ही राज्य में दुर्गा पंडाल के उद्घाटन को लेकर सीएम ममता बनर्जी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह में खींचतान देखने को मिली थी।
ऐसे में इस बार भी सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के बीच दुर्गा पूजा को लेकर जंग छिड़ गई है। बीजेपी के लिए इस दुर्गा पूजा के कई मायने हैं। फिर चुनाव से पहले जनसंपर्क के लिए राजनीतिक दलों को इससे बेहतर मौका भी नहीं मिलेगा।
पीएम मोदी ने दुर्गा पूजा कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तीकरण की बात कही और रेप कानूनों को सख्त बनाने की अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा देश में आज महिलाओं के सशक्तीकरण का अभियान तेज गति से जारी है। रेप की सजा से जुड़े कानूनों को बहुत सख्त किया गया है। दुराचार करने वालों को मृत्युदंड तक का प्रावधान हुआ है।
ये भी पढ़े: कोरोना से बचा सकता है यह मामूली तरीका
ये भी पढ़े: कोरोना की सटीक भविष्यवाणी करने वाली ज्योतिषी का नया खुलासा, कहा-अगले…
इससे पहले पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी आए थे और सबसे पहले उन्होंने कालीबाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लिया।
नड्डा की जगह पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी बंगाल में पूजा के मौके पर कोलकाता आना था। हालांकि कुछ कारणों से शाह ने यह दौरा टाल दिया था। पिछली बार अमित शाह ने बंगाल में एक पूजा पंडाल का उद्घाटन भी किया था।
बता दें कि बीजेपी ने बंगाल चुनाव से पहले प्रचार की धार तेज कर दी है और दुर्गा पूजा का इस्तेमाल वह हथियार के रूप में करेगी। पार्टी इस साल भी दुर्गा पंडालों में सदस्यता अभियान चलाएगी और केंद्र सरकार की नीतियों व उपलब्धियों के प्रचार के लिए जगह-जगह स्टॉल लगाएगी।
ये भी पढ़े: लॉकडाउन नहीं होता तो कोरोना से चली जाती इतनी जान: रिपोर्ट
ये भी पढ़े: TRP Case : उद्धव सरकार ने क्यों वापस लिया राज्य में सीबीआई जांच की सहमति
दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार डिजिटल तरीके से उत्तर बंगाल में होने वाली पूजा पंडालों का उद्घाटन कर रही हैं। अब तक वह 70 से ज्यादा पंडालों का उद्घाटन कर चुकी हैं। इससे पहले ममता सरकार ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए दुर्गा पूजा समितियों के लिए कई राहत का ऐलान भी किया।
दुर्गा पूजा के जरिए अपनी सियासी जमीन बरकार रखने के लिए पिछले दिनों ममता सरकार ने आयोजन समितियों को कई तरह की छूट दी। करीब 3700 आयोजन समितियों को 50-50 हजार रुपए के आर्थिक अनुदान के अलावा बिजली में 50 फीसदी तक की छूट और फायरब्रिगेड की सुविधा मुफ्त देने का ऐलान किया था।
ये भी पढ़े: लंबी दाढ़ी रखने की वजह से दरोगा के साथ हुआ कुछ ऐसा …
ये भी पढ़े: अब BSNL, RAILWAY और रक्षा मंत्रालय की जमीन से पैसे कमाने की तैयारी में मोदी सरकार
राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि साल 2011 में टीएमसी की भारी बहुमत के साथ जीत से दुर्गाउत्सव पर सियासत का रंग चढ़ने लगा। धीरे-धीरे राज्य की तमाम आयोन समितियों से टीएमसी के नेता जुड़ते गए। आज की तारीख में बंगाल में करोड़ों के बजट में दुर्गा पूजा हो रही है जिनके अध्यक्ष या संरक्षक टीएमसी से जुड़े नेता या मंत्री हैं।
टीएमसी मानती है कि दुर्गा पूजा बंगाल की संस्कृति और विरासत का हिस्सा है लेकिन बीजेपी धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का प्रयास कर रही है। वहीं बीजेपी भी टीएमसी को उसी के अंदाज में जवाब देने की कोशिश कर रही।