जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कानपुर को मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 दिसम्बर को पहले फेज़ की मेट्रो का उद्घाटन करने के लिए कानपुर आ रहे हैं. मेट्रो के पटरियों पर दौड़ने से ठीक पहले क्रेडिट की जंग एक बार फिर तेज़ हो गई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव गोविन्द मिश्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं उन्हें हक़ है उद्घाटन करने का लेकिन यह सौगात समाजवादी सरकार की है. अखिलेश यादव ने कानपुर मेट्रो की आधारशिला रखी थी. बीजेपी तो यूं भी झंडी दिखाने और फीता काटने का काम करती रही है.
समाजवादी पार्टी को जवाब देते हुए बीजेपी ने कहा है कि बीजेपी ने मेट्रो का काम पूरा किया तो प्रधानमंत्री उद्घाटन कर रहे हैं. विपक्ष का काम किसी भी अच्छे काम पर सवाल खड़े करना है. वह काम सपा कर रही है.
कानपुर शहर को भीड़ से निजात दिलाने के लिए मेट्रो की शुरुआत की जा रही है. फिलहाल आईआईटी से मोतीझील के बीच नौ किलोमीटर की दूरी मेट्रो द्वारा तय की जा सकेगी. इस नौ किलोमीटर की दूरी में नौ मेट्रो स्टेशन होंगे. मेट्रो में यात्रियों को ले जाने के लिए तीन डिब्बे होंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 दिसम्बर को इसे हरी झंडी दिखायेंगे. इसके बाद यह कानपुर वासियों के लिए खोल दी जायेगी. कानपुर मेट्रो पर 11 हज़ार 76 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
यह भी पढ़ें : आर्यन खान को अब हर शुक्रवार नहीं जाना पड़ेगा एनसीबी दफ्तर
यह भी पढ़ें : बाप रे बाप : एक मोटरसाईकिल के लिए इतनी प्रताड़ना
यह भी पढ़ें : कोरिया की यह तकनीक 20 मिनट में बता देगी ओमिक्रान है या नहीं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो