जुबिली न्यूज़ डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि एनसीपी और बीजेडी के सांसद कभी वेल में नहीं जाते हैं और ऐसा नियम उन्होंने खुद के लिए बनाया है।
PM Modi in Rajya Sabha: Today I want to appreciate two parties, NCP and BJD. These parties have strictly adhered to parliamentary norms. They have never gone into the well. Yet, they have raised their points very effectively. Other parties including mine can learn from them. pic.twitter.com/TXvUUOWJin
— ANI (@ANI) November 18, 2019
दोनों पार्टियों ने तय किया कि वे वेल में नहीं जाएंगे। पीएम ने आगे कहा कि सभी पार्टियों को एनसीपी और बीजेडी से अनुशासन सीखना चाहिए। बता दें कि देश के ऊपरी सदन राज्यसभा का 250वां सत्र आज से शुरू हो गया है, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा को संबोधित कर रहे थे।
पीएम मोदी द्वारा एनसीपी और बीजेडी की तारीफ किए जाने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पत्रकार राजीव ओझा का कहना है कि, ‘राजनीति में यूँ ही कुछ भी नहीं होता, हर एक बात के पीछे कोई न कोई निहितार्थ अवश्य होता है। पीएम मोदी द्वारा NCP की तारीफ करना वैसे तो सामान्य बात है लेकिन इसके पीछे विपक्ष की एकजुटता को बिखेरने और शिवसेना व कांग्रेस पर तंज कसने की मंशा भी हो सकती है। ‘
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीजेपी से गठबंधन तोड़कर शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के सहयोग से सरकार बनाने की तैयारी में है। जबकि शिवसेना चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन कर उतरी थी। लेकिन सत्ता में 50-50 के फार्मूला को लेकर शिवसेना और बीजेपी में सहमति नहीं बन सकी और अंतत: दोनों की कई वर्षों की दोस्ती टूट गई है।
यह भी पढ़ें : ‘अमित भाई ने कहा है, बीजेपी और शिवसेना ही सरकार बनाएंगी’
ऐसे में बीजेपी की पूरी कोशिश है कि शिवसेना को सबक सिखाया जाए। जिसके लिए यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी और एनसीपी भी साथ आ सकते हैं। हालांकि इस विषय में एनसीपी की ओर से कोई संकेत नहीं मिले हैं। लेकिन पीएम मोदी के इस दांव के बाद देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र के सियासी समीकरण बदलते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें : संसद में गूंजा कश्मीर मुद्दा
यह भी पढ़ें : कौन है जो स्मृति ईरानी को रात में सोने नहीं देता ?