पॉलिटिकल डेस्क।
पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक का मुद्दा अभी भी देश की सियासत में प्रमुखता से उठाया जा रहा है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया।
उन्होंने कहा कि जब बालाकोट एयरस्ट्राइक की योजना बन रही थी, तो मैंने विशेषज्ञों को सुझाव दिया था। मैंने कहा था कि आसमान में छाए बादल और भारी बारिश हमें पाकिस्तानी रडार से बचने में मदद कर सकते हैं।
इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर राजनेताओं के साथ-साथ ट्विटर यूजर्स ने मोदी के बयान पर प्रितिक्रिया देना शुरू कर दिया है।
#NYAYForIndia Rawal Sagar नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि, काश मोदीजी पहले जन्म लेते, तो हम टेक्नोलॉजी में जापान अमेरिका से बहुत आगे होते।
वहीं इस पर वामपंथी नेता सीताराम येचुरी ने कहा, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। मोदी का इस तरह का गैरजिम्मेदाराना बयान बेहद नुकसानदेह है। ऐसा कोई व्यक्ति भारत का पीएम नहीं रह सकता।’
Modi’s words are truly shameful. Most importantly, because they insult our Air Force as being ignorant and unprofessional. The fact that he is talking about all this is itself anti-national; no patriot would do this. pic.twitter.com/jxfGmdmlx7
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) May 11, 2019
कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा, ‘जुमला ही फेंकता रहा, पांच साल की सरकार में। सोचा था क्लाउडी (बादल) मौसम है। नहीं आऊंगा रडार में।’
Jumla hi fekta raha paanch saal ki sarkar mein,
Socha tha cloudy hai mausam,
Nahi aaunga radar mein. pic.twitter.com/xDeOg4Yq5K— Congress (@INCIndia) May 12, 2019
बता दें कि पीएम मोदी ने इंटरव्यू में बालाकोट एयर स्ट्राइक पर कहा, ‘मैं दिन भर बहुत व्यस्त था। वार मेमोरियल का उद्घाटन था। चुरू में रैली करने गया था। मेरा कार्यक्रम चल रहा था। मैं टीम प्लेयर हूं। जिसको काम एसाइन करता हूं वो करता है। यह काम टीम ने किया था। रात को 9 बजे मैंने रिव्यू किया, फिर रात को 12 बजे रिव्यू किया।
हमारे सामने समस्या थी कि उस समय मौसम खराब हो गया था। यह बात मैं पहली बार बोल रहा हूं। अचानक एक सुझाव मिला कि डेट बदल दें क्या? मैंने कहा कि इस मौसम में हम रडार से बच सकते हैं। मैंने कहा कि आसामान में बादल हैं और बारिश हो रही है। यह हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है।’
पीएम मोदी के इंटरव्यू के इस अंश को भाजपा ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया गया था। लेकिन बाद में भाजपा ने इस हटा लिया। अब वह भाजपा की टाइमलाइन पर नहीं है, लेकिन पार्टी ने एक मिनट का वीडियो भी शेयर किया था, वीडियो अभी भी ट्विटर पर मौजूद है।