जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित उत्तर प्रदेश के पटरी दुकानदारों से आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में वर्चुअल बात की और कांग्रेस का नाम लिये बिना कहा कि गरीबों को कर्ज दिलाने के नाम पर पूर्व की सरकारों में बड़े- बड़े घोटाले होते रहे हैं।
पटरी दुकानदार भी बात कर बहुत खुश थे और उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि वो प्रधानमंत्री से बात कर रहे हैं। स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से बात करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने अनुभव किया कि सभी को खुशी भी है और आश्चर्य भी है।
पहले तो नौकरी वालों को लोन लेने के लिए बैंकों के चक्कर लगाने होते थे। गरीब आदमी तो बैंक में जाने का भी नहीं सोच सकता था। आज बैंक खुद आ रहा है। उन्होंने बैंक कर्मियों को धन्यवाद दिया और उनके काम की सराहना की।
ये भी पढ़े: कौन है मालवी मल्होत्रा, जिन पर हुआ हमला
ये भी पढ़े: खुलासा : मोदी से हुई थी नौ घंटे पूछताछ, चाय तक नहीं पी थी
कोरोना काल में जब बड़े- बड़े देशों ने घुटने टेक दिए तो यही सामान्य वर्ग के बूते देश मजबूती के साथ खड़ा रहा। जल्द ही देश कोरोना संकट से उबर जाएगा। हम अब जीत की राह पर है। जब तक हम ठीक तरह से जीत नहीं जाते तबतक दो गज की दूरी, मास्क जरूरी को नहीं भूलेंगे। सरकार सबका साथ, सबका विकास के तहत गरीबों की जिंदगी बेहतर करने का हर संभव उपाय करेगी।
ये भी पढ़े: ये हैं भारत के 4 मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी
ये भी पढ़े: सपा में शामिल हुए कई दिग्गज, अखिलेश बोले- शुरुआत उपचुनाव से टारगेट 2022
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह की योजना आजादी के बाद पहली बार बनी है। गरीब भाई बहनों को कैसे कम से कम तकलीफ उठानी पड़े, सरकार के सभी प्रयासों के केंद्र में यही चिंता थी। इसी सोच के साथ देश ने 1 लाख 70 हजार करोड़ से गरीब कल्याण योजना शुरू की।
वाराणसी के अरविंद मोमो बनाते हैं और लोगों को कोरोना काल में भी उपलब्ध कराते रहे। प्रधानमंत्री ने अरविंद से बात की और कहा कि सुन रहा हूं बनारस का मोमोज काफी तेजी से प्रचलित हो रहा है। मैं बनारस आता हूं तो मुझे कोई मोमोज खिलाता ही नहीं।
उन्होंने कहा कि कड़ी सुरक्षा के कारण मैं आप लोगों से मिल नहीं पाता हूं। इस पर अरविंद ने कहा कि जैसे शबरी ने भगवान राम को बेर खिलाए थे, वैसे ही मैं आप को भी मोमो खिलाउंगा। अरविंद ने कहा कि पहले कर्ज के लिए लोग बेवकूफ बनाते थे। जब अचानक बैंक से कहा गया कि आधार और पासबुक लेकर आइए लोन पास हो गया तो विश्वास ही नहीं हुआ।
ये भी पढ़े: तो क्या जरूरत के सामान में नहीं आता सैनिटरी पैड्स ?
ये भी पढ़े: अब छोटे कारोबारी SMS के जरिए भर सकेंगे GST रिटर्न