Tuesday - 5 November 2024 - 3:42 PM

PM मोदी ने खोला बड़ा राज, बताया क्यों करते हैं दोस्तों की मदद

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादार रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

पश्चिम बंगाल में ममता की सरकार है और वो दोबारा सत्ता में लौटने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है तो दूसरी ओर बीजेपी ने बंगाल चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

खुद पीएम मोदी भी पश्चिम बंगाल चुनाव में दम-खम के साथ चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान एक रैली में विरोधियों पर तगड़ा प्रहार करते नजर आये हैं।

ये भी पढ़े :  आखिर क्यों अपमानित महसूस कर रहे हैं कांग्रेस नेता

ये भी पढ़े :  बीज कानून को लेकर राकेश टिकैत ने क्या कहा?

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उनके विरोधी कहते हैं कि वे दोस्तों के लिए काम करते हैं। हां, मैं अपने दोस्तों के लिए काम करता हूं और वे दोस्त गरीब, मजदूर, शोषित लोग हैं।

इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी के घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पार्टी घोषणाओं को तेजी से अमल करने पर विश्वास करती है। जो कहा, हम उसको समयसीमा के भीतर करने की कोशिश करते हैं।

ये भी पढ़े :  जयसूर्या से आगे निकाली मिताली, अब सचिन के इस रिकॉर्ड पर है नजर

ये भी पढ़े : क्‍या मिथुन चक्रवर्ती चुनाव लड़ेंगे?

मेरे विरोधी कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं। हमें कहा जाता है, मोदी अपने दोस्तों के लिए काम करता है। हम सब जानते हैं कि बचपन में हम जिनके बीच में पढ़े-खेले होते हैं, वे हमारे पक्के दोस्त होते हैं जीवनभर के।

मैं भी गरीबी में पढ़ा-बढ़ा और इसलिए उनका दुख-दर्द क्या है, मैं इसे अनुभव कर पाता है। मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं और दोस्तों के लिए ही काम करूंगा।

ये भी पढ़े : रालोसपा से इस्तीफा देने वाले नेताओं ने उपेन्द्र कुशवाहा पर क्या आरोप लगाया?

ये भी पढ़े : India vs South Africa women’s series: इस वजह से भारत का पलड़ा भारी

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 90 लाख गैस कनेक्शन दिए। मैंने अंधेरे में जी रहे अपने बंगाल के 7 लाख से अधिक दोस्तों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया है। 60 लाख से ज्यादा शौचालय बनवाए।

ये भी पढ़े : अधिकारी आपकी बात नहीं सुनते हैं तो उन्हें बेंत से मारिये : गिरिराज सिंह

ये भी पढ़े : डोर्सी के पहले ट्वीट के लिए लगी 14.5 करोड़ रुपए की बोली

गरीब-पिछड़े, शोषित आदि को इन योजनाओं का लाभ मिला है। यहां के चाय बागान में काम करने वाले लोग हमारे विशेष दोस्त हैं। मेरे ऐसे कामों से उनकी भी कई परेशानियां कम हो रही हैं। इन चाय वाले दोस्तों को सोशल सिक्योरिटी मिलना तय हुआ है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com