जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगले दस साल में उत्तर प्रदेश भारत के विकास की ताकत के रूप में उभरेगा. यूपी में निवेश करने जा रहे उद्योगपतियों से उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे सूबे में निवेश करने जा रहे हैं जिसका भविष्य बहुत उज्ज्वल है.
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी इतनी है कि इसमें भारत में पांचवें- छठे हिस्से की आबादी है. उत्तर प्रदेश के विकास का मतलब भारत के हर छठे व्यक्ति का विकास है. यही वजह है कि 21 वीं सदी में उत्तर प्रदेश का युवा भारत की ग्रोथ स्टोरी को नई ताकत देगा.
प्रधानमन्त्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 80 हज़ार करोड़ के निवेश का रास्ता तैयार हुआ है मतलब अब यूपी में रोज़गार के हज़ारों नये अवसर भी तैयार होंगे. उन्होंने कहा कि मैं भी उत्तर प्रदेश से हूँ. काशी का सांसद हूँ. यूपी में निवेश करने आये उद्योगपतियों से उन्होंने समय निकालकर काशी देखकर आने का निमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि काशी अब बहुत बदल गई है. पुरातन संस्कृति को संजोये काशी नये रूप में कैसी चमक गई है यह उत्तर प्रदेश के युवाओं की सामर्थ्य का नमूना भर है.
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमन्त्री ने रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म के मन्त्र के साथ आगे बढ़ने का सूत्र दिया. उन्होंने कहा कि इसी सूत्र के सहारे हमने एनडीए सरकार के आठ साल पूरे किये हैं. हमने रिफार्म के ज़रिये अपने राष्ट्र को मजबूती देने का काम किया. एक राष्ट्र एक टैक्स की भावना के साथ जीएसटी की शुरुआत की. इसी तरह से एक देश एक राशन कार्ड की भी शुरुआत की.
यह भी पढ़ें : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की चमक से दमक रहा है लखनऊ
यह भी पढ़ें : यूपी में तरक्की का नया इतिहास लिखेगी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी
यह भी पढ़ें : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी भी बनी अपने ख़ास लोगों को फायदा पहुंचाने का ज़रिया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल