स्पेशल डेस्क
नयी दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में पीएम मोदी ने एक बार फिर आतंकवाद को लेकर दुनिया को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने यहां बताया कि आखिर विश्व शांति के लिए भारत हमेशा योगदान देता है।
Congratulatory messages pour in after the @UN General Assembly speech and so do the selfie requests.
Those who were able to witness PM @narendramodi’s speech at the UN personally convey their good wishes to him. pic.twitter.com/UXiSMFh4hp
— PMO India (@PMOIndia) September 27, 2019
पीएम मोदी साफ शब्दों में आतंकवाद को लेकर कहा कि हमारी आवाज में आतंक के खिलाफ दुनिया को सतर्क करने की गंभीरता भी है और आक्रोश भी। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि आतंकवाद किसी एक देश की नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की चुनौती है। आतंक के खिलाफ पूरे विश्व का एकमत होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि भारत ने ‘युद्ध नहीं बुद्ध’ दिये हैं तथा संरा शांति सेना में भारत का सबसे अधिक योगदान रहा है। पीएम मोदी ने अपना भाषण हिन्दी में दिया। पीएम मोदी ने अपने भाषण में स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 5 साल में 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर अपने देशवासियों को दिया।
इतना ही नहीं 5 साल में 37 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक खाते खोले गए। इसके साथ बनी व्यवस्थाएं पूरी दुनिया के गरीबों में एक विश्वास पैदा करता है। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने को लेकर कहा कि इसके लिए भारत में अभियान चलाया जा रहा है।
इससे पहले मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि सत्य और अहिंसा का संदेश पूरे विश्व के लिए आज भी प्रासंगिक है। जल संरक्षण को लेकर पीएम मोदी ने 15 करोड़ परिवारों को पाइप के जरिए पेयजल आपूर्ति से जोडऩे की तैयारी में सरकार।