जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के चुनावी नतीजे सामने आ गए है। त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने एक बार फिर बाजी मारी जबकि मेघालय राज्य में कॉनराड संगमा की पार्टी एनपीपी सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है।
हालांकि बहुमत से वो थोड़ा दूर है लेकिन बीजेपी के मदद से वहां भी उनकी सरकार बनती नजर आ रही है। तीनों राज्यों में कांग्रेस को सफलता नहीं मिली है और एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ रहा है।
तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम से बीजेपी को एक बार फिर जीत का परचम लहराया है। चुनावी नतीजे आने के बाद बीजेपी के कुनबे में खुशी की लहर दौड़ गई है तो कांग्रेस के खेमे एक बार फिर मायूसी देखी जा सकती है।]
इस बीच बीजेपी दफ्तर में जश्न की तैयारी है। पूर्वोत्तर के राज्यों में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यलय पहुंच गए है और लोगों को संबोधित कर रहे हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष जेपी नड्डा भी खास तौर पर मौजूद है।
पीएम मोदी ने कहा कि इन राज्यों की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है. मैं त्रिपुरा मेघालय, नगालैंड के कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।
दिल्ली में या हमारे अन्य इलाकों में बीजेपी का काम करना उतना कठिन नहीं है, जितना नॉर्थ ईस्ट में है। इसलिए यहां के कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। आप सभी भाजपा कार्यकर्ता की मेहनत का परिणाम है। इन चुनाव परिणाम में दुनिया के लिए कई संदेश हैं।आज के नतीजे ये दिखाते हैं कि भारत में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर आस्था है।
पीएम मोदी ने कहा कि त्रिवेणी में बीजेपी की जीत का राज है। भाजपा सरकारों की कार्य संस्कृति, भाजपा कार्यकर्ताओं का सेवा भाव। ये त्रिवेणी मिलकर बीजेपी की शक्ति को 111 गुना बढ़ा देते हैं। हमने देश को नई राजनीति दी है।
पीएम ने कहा कि पहले कठिन लक्ष्यों को भुला दिया जाता था।कोई समाधान की तरफ नहीं देखते थे। ये कठिनाई मॉडल का हल नहीं करता था बल्कि लोगों के जीवन को लंबे समय के लिए मुश्किल में डाल देता था. हम सबसे कठिन चीजों को हल करने के लिए कठिन मेहनत करते हैं।.तमाम मुश्किलों के बावजूद समाधान के जो भी रास्ते निकलते हैं।उन पर चलने की कोशिश करते हैं। हम ये नहीं देखते कि इस काम को करना कितना मुश्किल होगा।
पीएम मोदी बोले कि त्रिवेणी में बीजेपी की जीत का राज है. भाजपा सरकारों की कार्य संस्कृति, भाजपा कार्यकर्ताओं का सेवा भाव। ये त्रिवेणी मिलकर बीजेपी की शक्ति को 111 गुना बढ़ा देते हैं। हमने देश को नई राजनीति दी है।