प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को 13 जुलाई, 2023 को फ्रांस के एलिसी पैलेस, पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति श्री इमैनुएल मैक्रॉन द्वारा फ्रांस के सर्वोच्च पुरस्कार ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया…
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज फ्रांस गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम इमेनुएल मैक्रों द्वारा फ्रांस के सर्वोच्च पुरस्कार ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री ने भारत के लोगों की ओर से इस विशिष्ट सम्मान के लिए राष्ट्रपति मैक्रों को धन्यवाद दिया। यह पुरस्कार समारोह पेरिस के एलिसी पैलेस में आयोजित किया गया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 जुलाई, 2023 को फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिज़ाबेथ बोर्न से मुलाकात की।
दोनों राजनेताओं ने आर्थिक और व्यापारिक, ऊर्जा, पर्यावरण, शिक्षा, आवागमन, रेलवे, डिजिटल सार्वजनिक अधोरचना, संग्रहालय-विज्ञान और लोगों के बीच मेल-मिलाप सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने भारत और फ्रांस के बीच बहुविध सहयोग को और सघन बनाने की इच्छा दोहराई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस के ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय को संबोधित किया।
अपने संबोधन के दौरान, प्रधानमंत्री ने बहुआयामी भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी पर प्रकाश डाला, जो अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रही है। प्रधानमंत्री ने फ्रांस के मार्सैय में नया वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा भी की।
प्रधानमंत्री ने फ्रांस में भारतीय समुदाय के योगदान पर प्रकाश डाला, जो भारत-फ्रांस साझेदारी के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 जुलाई, 2023 को फ्रांस की सिनेट के अध्यक्ष महामहिम श्री जेरार्ड लार्शर से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘लोकतंत्र, आजादी और समानता’ के हमारे साझा मूल्यों की महत्ता को उजागर किया, जो भारत-फ्रांस साझीदारी की आधारशिला है और जिसके पीछे जनमानस की शक्ति है।
चर्चा का आयाम विस्तृत था, जिसमें तमाम मुद्दे शामिल थे, जैसे जी-20 में भारत की प्राथमिकतायें, प्रौद्योगिकी के उपयोग में लोकतांत्रिक मूल्य और दोनों देशों के उच्च सदनों के बीच सहयोग। आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक विषयों पर भी बातचीत की गई।