जुबिली न्यूज डेस्क
बनारस में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेहद अभिभूत नजर आए। विश्वनाथ मंदिर जाने से पहले प्रधानमंत्री यहां की तंग गलियों में स्थित काल भैरव मंदिर पहुंचे।
मंदिर से दर्शन कर लौटते समय वह प्रोटोकॉल तोड़कर आम लोगों के बीच पहुंच गए। इस दौरान लोगों के स्नेह का पूरा सम्मान करते हुए साफा और पगड़ी भी पहनी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने निर्धारित कार्यक्रम पर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचने पर सबसे पहले काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर पहुंचे।
बनारस में में मान्यता है कि यहां किसी भी कार्यक्रम की शुरुआत से पहले काल भैरव की इजाजत लेनी जरूरी होती है। यहां तक कि कोई अधिकारी भी यहां तैनात होता है तो सबसे पहले काल भैरव मंदिर जाता है।
काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मोदी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए तो लोगों की हुजूम देख उनके बीच पहुंच गए। कई लोगों ने इस दौरान सेल्फी भी ली।
काशी में श्री काल भैरव मंदिर में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने पूजा-अर्चना की। #KashiVishwanathDham pic.twitter.com/ySsZeSwTJ0
— BJP (@BJP4India) December 13, 2021
प्रधानमंत्री ने लोगों का अभिभावदन किया। इसके बाद गाड़ी में बैठकर रवाना हुए तो रास्ते में खड़े लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर सुरक्षा दस्ता एक्टिव हो गया, लेकिन वह लोगों का प्यार देख अपने और आम लोगों के बीच से सुरक्षा हटा दी और गाड़ी का दरवाजा भी खोल दिया।
#WATCH | Locals gave a rousing welcome to PM Narendra Modi, showering flower petals and raising slogans of ‘Modi, Modi’ & ‘Har Har Mahadev’ in his parliamentary constituency Varanasi
The PM is on a two-day visit to the city to inaugurate Kashi Vishwanath Corridor project pic.twitter.com/155VrYjEpT
— ANI UP (@ANINewsUP) December 13, 2021
पीएम के दरवाजा खोलते ही उन पर फूलों की बारिश शुरू हो गई। मौके पर मौजूद गुजराती समाज के लोगों ने मोदी का अभिनंदन किया।
गुजराती समाज की ओर से उनको साफा पहनाया गया। इत्र लगाया गया और गोपाल मंदिर का प्रसाद भी दिया गया। मोहन भाई सोनावले ने पीएम को पगड़ी पहनाई।