न्यूज डेस्क
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश में अफवाहों के बाजार गर्म हैं और अलग-अलग राज्यों में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्ली में भी सीएए के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। जामिया यूनिवर्सिटी में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद से ही लगातार अलग-अलग क्षेत्रों लोग सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धन्यवाद रैली होने वाली हैं जहांं दिल्ली पुलिस की बड़ी परीक्षा होगी।
देश के खुफिया विभाग के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने शनिवार को कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी की इस बेहद संवेदनशील जनसभा में करीब एक लाख लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है।’
पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह 22 दिसंबर को रामलीला मैदान में होने वाली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बना सकते हैं। इस संबंध में खुफिया एजेंसियों ने विशेष सुरक्षा समूह और दिल्ली पुलिस को सूचित किया है। केंद्रीय एजेंसियों ने सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त कर दी है और प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए ब्लू बुक में निहित निर्देशों को पूरी तरह से लागू करने के लिए सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निर्देश दिए हैं।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi to address a rally at Ram Leela Maidan later today, security tightened in the area pic.twitter.com/QktUV4byb3
— ANI (@ANI) December 22, 2019
एजेंसियों ने कहा कि उनके पास ताजा जानकारी है कि रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री को निशाना बनाने के लिए देश में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के गुर्गों को जुटाया गया है, जहां भारी संख्या में मीडियाकर्मी के मौजूद रहने की भी उम्मीद है।
ये भी पढ़े: CAA-NRC के खिलाफ गांधी परिवार का धरना टला
रामलीला मैदान में सुरक्षा की जिम्मेदारी विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) और दिल्ली पुलिस संभालेंगे। निर्धारित रैली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री भी मोदी के साथ मौजूद रहेंगे।
एजेंसियों ने यह भी कहा है, “ब्लू बुक के अध्याय 10 में निहित दिशानिर्देशों में शीर्षक ‘लोकतांत्रिक राजनीति में सुरक्षा व्यवस्था’ का पालन किया जा सकता है, ताकि कठोर और अव्यावहारिक उपायों से बचा जा सके।” एजेंसियों ने सुरक्षा प्रतिष्ठानों को उपयुक्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी अलर्ट कर दिया है।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राष्ट्रीय राजधानी की 1734 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए रामलीला मैदान में सुबह 11 बजे एक रैली आयोजित की है।
पार्टी ने रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित पार्टी की रैली में दो लाख की भीड़ जुटाने का दावा किया है। धन्यवाद मोदी रैली में प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान का बिगुल फूंकेंगे।
दिल्ली में अवैध कॉलोनियों को नियमित करने से करीब 40 लाख लोगों को मालिकाना हक मिलने का रास्ता साफ हुआ है। बीजेपी पदाधिकारियों ने बताया कि कुल 7 सांसदों, 281 मंडल अध्यक्षों, निगम पार्षदों, प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए रैली में 11 लाख लोगों के हस्ताक्षर की हुई प्रति भेंटकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया जाएगा।
पूरे रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य भाजपा नेताओं कटआउट लगाए गए हैं। आसपास के इलाके को भी मोदी की तस्वीर वाले कटआउट और भाजपा के झंडों से सजाया गया है। रैली के लिए 80 फीट चौड़ा भव्य मंच तैयार किया गया है, जिस पर तीस नेताओं के बैठने की व्यवस्था है। मंच पर दो एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है। इसके साथ ही पंडाल में आठ और रामलीला मैदान के बाहर चार एलईडी स्क्रीन लगाने की तैयारी है ताकि लोग आसानी से प्रधानमंत्री व अन्य नेताओं का भाषण सुन सकें।
हर मंडल से कम से कम पांच सौ लोगों को रैली में लाने के लिए पार्टी ने कहा है। पार्टी नेता भारी भीड़ जुटाकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की तैयारी में जुटे हैं। बता दें कि कांग्रेस ने 14 दिसम्बर को इसी मैदान में भारत बचाओ रैली की थी।
रैली स्थल के व्यवस्था संयोजक विजय गोयल ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले हो रही इस रैली का विशेष महत्व है। इसका लाभ भाजपा को मिलेगा, क्योंकि अनधिकृत कॉलोनियों में मालिकाना हक देने का मामला मुख्य चुनावी मुद्दा बनने वाला है। रैली में झांकी के माध्यम से अनधिकृत कॉलोनियों की झलक प्रस्तुत की जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली में रहने वाले अलग-अलग राज्यों के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में ढोल नगाड़े के साथ पहुंचेंगे।