जुबिली स्पेशल डेस्क
पीएम मोदी का भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में डंका बज रहा है। लोकप्रिय ग्लोबल लीडर्स की लिस्ट में भी पीएम मोदी टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने विश्व के कई दिग्गज नेताओं को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी, मॉर्निंग कंसल्ट के ताजा सर्वे में पीएम मोदी जो बाइडेन, ऋ षि सुनक सहित 22 देशों के नेताओं को पछाड़ते हुए सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता के रूप में सामने आये हैं।
पीएम मोदी ने 78 प्रतिशत रेटिंग के साथ टॉप पोजिशन हासिल की है। सर्वे की लिस्ट पर एक नजर डाले तो इसमें पीएम मोदी ने शीर्ष हासिल किया जबकि मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर ने दूसरा स्थान हासिल किया है। उनको कुल 68 प्रतिशत रेटिंग मिली है।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस सांसद और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर पार्टी से निलंबित
वहीं लोकप्रियता के मामले में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज 58 प्रतिशत रेटिंग के साथ टॉप-3 में जगह बनाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है।
ये भी पढ़ें-एक हफ्ते में अर्श से फर्श पर आए गौतम अड़ानी, 10 प्वाइंट में समझे कैसे बिगड़ा फिजा
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया लोकप्रियता सूची में 52 फीसद की रेटिंग के साथ चौथी रैकिंग हासिल की है। दूसरी तरफ ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को 50 फीसद की रेटिंग मिली है और वो लिस्ट में पांचवें स्थान पर काबित है।
बता दें कि मॉर्निंग कंसल्ट हर रोज 20 हजार से ज्यादा लोगों का इंटरव्यू करता है और इससे हासिल होने वाले डेटा के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाती है। इसी रिपोर्ट के आधार पर वैश्विक नेताओं की रैंकिंग तय की जाती है।
बता दें कि पीएम मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जाता है कि जहां भी वो जाते हैं वहां पर उनको देखने की भिड़ जुट जाती है। इतना ही नहीं विदेशों में पीएम मोदी का डंका बजता है। दुनिया के कई बड़े नेताओं ने खुलेआम उनकी तारीफ की है।