जुबिली न्यूज डेस्क
पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के मंत्री के कबूलनामे के बाद पीएम मोदी ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जब हमारे देश के जवान शहीद हुए थे उस वक्त भी कुछ लोग राजनीति में लगे हुए थे। ऐसे लोगों को देश भूल नहीं सकता है।
पीएम ने कहा कि उस वक्त वे सारे आरोपों को झेलते रहे, भद्दी भद्दी बातें सुनते रहे। मेरे दिल पर गहरा घाव था। लेकिन पिछले दिनों पड़ोसी देश से जिस तरह से खबरें आई है, जो उन्होंने स्वीकार किया है, इससे इन दलों का चेहरा उजागर हो गया है।
पिछले दिनों पड़ोसी देश से जो खबरें आईं हैं,
जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है,
उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है।
अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए, ये लोग किस हद तक जा सकते हैं,
पुलवामा हमले के बाद की गई राजनीति, इसका बड़ा उदाहरण है: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 31, 2020
पीएम मोदी का ये बयान ऐसे समय आया है जब बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। बिहार में अपनी चुनावी रैलियों के दौरान पीएम मोदी पाकिस्तान, आतंकवाद और पुलवामा का जिक्र कर चुके हैं। ऐस में राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि क्या पुलवामा की जख्म ताजा कर बीजेपी 2019 लोकसभा चुनाव का करिश्मा फिर दोहराना चाहती है।
ये भी पढ़े : Corona Update : 81 लाख के पार हुई संक्रमित मरीजों की संख्या
ये भी पढ़े : … तो इस मुद्दे से बदली बिहार की चुनावी हवा
दरअसल आम चुनाव के दौरान विपक्ष ने पुलवामा हमले और सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे तब बीजेपी ने राष्ट्रवाद से जोड़ कर चुनाव में अपना अचूक हथियार बना लिया था और इसका फायदा भी उसे मिला। अब बिहार चुनाव में दौरान एक बार फिर पीएम मोदी ने पुलवामा की यादें ताजा कर दिया है।
पीएम मोदी ने कहा, “जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है, उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए, ये लोग किस हद तक जा सकते हैं, पुलवामा हमले के बाद की गई राजनीति, इसका बड़ा उदाहरण है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की दुहाई देते हुए राजनीतिक दलों से कहा कि मैं ऐसे राजनीतिक दलों से आग्रह करूंगा कि देश की सुरक्षा के हित में, हमारे सुरक्षाबलों के मनोबल के लिए, कृपा करके ऐसी राजनीति न करें, ऐसी चीजों से बचें। अपने स्वार्थ के लिए, जाने-अनजाने आप देश विरोधी ताकतों की हाथों में खेलकर, न आप देश का हित कर पाएंगे और न ही अपने दल का।
इमरान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने सच कबूला।
फवाद ने पुलवामा में हुई आतंकी घटना को अपनी सरकार की कामयाबी बताया। फवाद के कहा कि पुलवामा में जो हमारी कामयाबी है, वो इमरान खान की कामयाबी है, इस कौम की कामयाबी है. उसके हिस्सेदार हम सभी हैं। @ABPNews pic.twitter.com/mNe1VQizBb
— सिद्धार्थ (@srameshwaram) October 29, 2020
पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने गुरुवार को संसद में माना कि पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ था। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमला पाकिस्तान की कामयाबी है। फवाद चौधरी ने पुलवामा हमले का श्रेय इमरान खान और उनकी पार्टी PTI को दिया। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमला इमरान खान के लिए एक उपलब्धि है।
ये भी पढ़े : तो यूपी में इस वजह से जारी हुआ अलर्ट
ये भी पढ़े : स्टार प्रचारकों की लिस्ट से क्यों हटा कमलनाथ का नाम
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था। एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दी थी। इस धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे।