जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। हाल में ही दक्षिण अफ्रीका को टी-20 विश्व कप में पराजित कर वल्र्ड चैम्पिन बनी टीम इंडिया भारत पहुंच गई है। दिल्ली के र्मार्या होटल में टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया गया है।
बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया ने कुछ देर आराम लिया और इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी से खास मुलाकात करने निकल पड़ी।
विश्व विजेता खिलाड़ियों से PM मोदी मिले और टीम को बधाई दी। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है। वीडियो में सभी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ खड़े हैं। PM ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। इसके बाद टीम मुंबई रवाना हो रही है।
इससे पहले आईटीसी मौर्या के एग्जिक्यूटिव शेफ, शेफ शिवनीत पहोजा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि टीम इंडिया के लिए खास केक बनाया है। यह केक टीम की जर्सी के रंग में है। इसका हाईलाइट टी-20 ट्रॉफी है। देखने में यह असली ट्रॉफी की तरह है, लेकिन यह चॉकलेट से बना है।
इससे पहले भारतीय फैंस के साथ उन्हें ढोल की थाप पर भांगड़ा करते भी देखा। पीएम मोदी से मुलाकात से पहले खिलाड़ियों का स्वागत होटल में जोरदार तरीके से किया गया ढोल नगाड़ों के बीच भारतीय खिलाड़ी भी अपने आप को नहीं रोक सके और क्रिकेट फैंस के साथ जमकर खुद भी नाचते दिखे उन्हें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव भी शामिल रहे।
टीम इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट से पहले होटल ITC मौर्या पहुंची, जहां टीम बस से उतरने के बाद खिलाड़ियों का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत हुआ। इस नजारे को देखकर हार्दिक पंड्या ने जमकर भांगड़ा करते हुए नजर आए। टीम के अन्य सदस्य भी काफी खुश थे। हार्दिक पंड्या का ये डांस जहां एक तरफ दिल जीत लेने वाला है तो वही पूरी टीम भी काफी शाहिद नजर आई। भारतीय टीम पीएम मोदी से मिलने के लिए पीएम आवास पहुंच गई है।
भारतीय टीम की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात. देखिए VIDEO#PMModi #TeamIndia #RohitSharma pic.twitter.com/Co7nNT6FBp
— NDTV India (@ndtvindia) July 4, 2024