राफेल पर कांग्रेस अध्यलक्ष राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ कैंपेन के सामने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ‘#MaiBhiChowkidar’ को लोकसभा चुनाव में अपना बड़ा हथियार बना लिया है।
पीएम देश वीडियो कॉन्फ्रेंस जरिए मैं हूं चौकीदार कैंपेन को आगे बढ़ाएंगे और देश भर में करीब 500 से ज्यादा इलाकों से जुडेंगे। इस दौरान बीजेपी के मंत्री, सांसद, विधायक और नेता प्रधानमंत्री को सुनने के लिए मौजूद होंगे। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में 5000 लोगों के हिस्सा लेने का अनुमान लगाया जा रहा है।
There are lakhs of Chowkidars in every part of India.
Here is where you can join a #MainBhiChowkidar programme nearest to your place of stay.
See you this evening! https://t.co/87zAQ9eJN9
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 31, 2019
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने ‘#ChowkidarChorHai’ के बाद अब ‘#EkHiChowkidarChorHai’ कैंपेन से मोदी और बीजेपी को घेरने की कोशिश की है।
कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक तीन ट्वीट हुए। #EkHiChowkidarChorHai से कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
#EkHiChowkidarChorHai – the one that leads to the loot. pic.twitter.com/4nQcQGVbDc
— Congress (@INCIndia) March 31, 2019
कांग्रेस ने पहले ट्वीट में पूछा कौन सा चौकीदार चोर है?’
#EkHiChowkidarChorHai – can you spot which one? pic.twitter.com/24TA7LTGGC
— Congress (@INCIndia) March 31, 2019
कांग्रेस ने दूसरा ट्वीट किया, #EkHiChowkidarChorHai, क्या आप ढूंढ सकते हैं कि वो कौन है?’
पकड़ो पकड़ो,
चोर को पकड़ो।#EkHiChowkidarChorHai pic.twitter.com/FsiMQH7emi— Congress (@INCIndia) March 31, 2019
कांग्रेस ने एक और ट्वीट में लिखा- पकड़ो पकड़ो चौकीदार को पकड़ो.
बताते चलें कि राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी पर राफेल के मामले को लेकर अलग-अलग मंचो से चोरी का आरोप लगाते रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष कई बार चुनावी रैलियों में चौकीदार चोर है का नारा लगवाया है। मोदी ने कांग्रेस के इस कैंपेन को अपना हथियार बनाते हुए ‘#MaiBhiChowkidar’ कैंपेन की शुरुआत की। इसके बाद पीएम मोदी समेत पूरी कैबिनेट और देश कई बड़े बीजेपी नेताओं ने ट्वीटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ा।